सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेशो के बावजूद राजधानी मे बडे वाहन धडल्ले से तेज आवाज वाले प्रेशर हार्न लगाकर कानून की धज्जिय उडाते घूम रहे है जिनकी कानफोडू आवाज से डर कर समय समय पर राहगीर दुर्घटनाग्रस्त होते रहते है लेकिन मजाल है अबतक पुलिस के कानो तक इन प्रेशर हॉर्नो की आवाज पहुची हो लेकिन पुलिस ने आज प्राइवेट वाहन चालको पर निजी गाडियो पर लगे स्टीकर उतार कर अपनी पीठ थपथपाई, वैसे ये सच है कि मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक वाहनो पर नम्बर प्लेट के अतिरिक्त कुछ भी नही लगाया जा सकता जिसके अनुपालन मे पुलिस ने आज ये अभियान चलाया लेकिन पुलिस के हत्थे चढे केवल छोटे मोटे वाहन जबकि बहुत से विभागो के वाहन बे रोकटोक दौडते रहे वही आज रायपुर पुलिस की इस कार्यवाही के दौरान नाम पट्टिका धारण करने वालों व स्टिकर लगाने वाले कुल 25 वाहनों का चालान कर 10.000/रू सँयोजन शुल्क वसूल गया व 03 वाहनो को सीज किया गया। अभियान लगातार जारी है।
*टीम प्रथम*
*रिग रोड*
व.उ.नि.नवीन जोशी
उ.नि.रविन्द्र सिह नेगी
उ.नि.रमन बिष्ट
का.453 प्रेम पँवार
का.437 मुकेश चौहान
का.1387 पवन कुमार
का.1210 दीपक
का.1731 हेमराज
*टीम द्वितीय*
*सहस्त्रधारा रोड*
अ.उ.नि.राजकुमार बमोला
का.1012 रोबिन रमोल
का.1710 हिमाँशु
कख.1036 दिगपाल
*टीम तृतीय*
*मालदेवता क्षेत्र*
उ.नि.राजीव धारीवाल
हे.का.302 प्रदीप
का.1584 शाहिद जमाल
*टीम चतुर्थ*
*बालावाला क्षेत्र*
उ.नि.राकेश पण्डीर
अ.उ.नि.नरेन्द्र चौधरी
का.233.किशनपाल
का.1461 राजेश
का.1650 सँकेश शुक्ला
More Stories
शाबाश,, हरिद्वार पुलिस की तत्परता और सूझ बुझ से बची नौजवान की जान,पारिवारिक कारणों से मौत के फंदे से झूलने की कर रहा था तैयारी, श्यामपुर पुलिस ने समय से पहुंच सही सलामत उतारा फांसी के फंदे से !
हरिद्वार की गंगनहर पुलिस ने गौ हत्या के आरोप में दो महिलाओ सहित एक पुरुष को किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्ज़े से करीब एक कुंतल गौ मांस किया बरामद,एसएसपी हरिद्वार ने फिर दोहराया गौ तस्करी और गोकशी किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी !
हर शाखा में 5,000 नए खाते, 30 करोड़ डिपॉजिट अनिवार्य, 1 अक्टूबर से ऑनलाइन सदस्यता अभियान”- डॉ. धन सिंह रावत