August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

गजब की दबंगई, थाने मे सीज बाईक को ही ले गये चुराकर, सीसीटीवी कैमरो ने चुगली कर आरोपीयो को कराया गिरफ्तार,आरोपी ने जमानत पर जेल से बाहर आते ही कर लिया जेल जाने का इंतजाम।

वैसे तो आम लोग खाकी वर्दी देखते ही कानून का पालन करना शुरू कर देते है सामान्यतः लोग थाने चौकी से दूरी बनाने मे ही अपनी भलाई समंझते है कुछ लोग पुलिस चौकी मे भी चोरी करने का दुस्साहस कर देते है इसी तरह का एक मामला विकासनगर क्षेत्र की हरबर्टपुर पुलिस चौकी मे देखने को मिला जहा पर आज उ0नि0 विनय मित्तल वाहन चैकिंग कर रहे थे तो एक हीरो होण्डा मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट बिना वैध कागजात के सरपट दौडती मिली पुलिस ने गाडी के कागजात मांगे तो चालक के पास कीसी भी तरह के कागजात ना मिलने के चलते मोटरसाइकिल को MV Act में सीज कर चौकी हरबर्टपुर परिसर में खड़ा कर दिया लेकिन मोटरसाइकिल चालक जो ताजा ताजा ही जवान जरूर हुआ था लेकिन कई मुकदमो मे जेल की हवा खा चुका था ने थोडी ही देर बाद चुपके से मोटरसाइकिल को चौकी से चुराकर फरार हो गया मगर एक कहावत है कि तुम डाल डाल तो हम पात पात पुलिस चौकी में लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक करने पर उक्त मो0सा0 को दो व्यक्ति चौकी परिसर से थाना सहसपुर की तरफ ले जाते दिखायी दिये फुटेज देखते ही पुलिस ने तत्काल घेराबंदी करते हुए दोनो आरोपीयो को हरबर्टपुर मे मजार के निकट सरकारी सम्पत्ति बन चुकी चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ दोनो को गिरफ्तार कर लिया हरबर्टपुर पुलिस ने दोनो अभियुक्तगणों के विरुद्ध नियमानुसार अंतर्गत धारा 305/317(2)/3(5) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त गुल्फाम पर पूर्व में भी अभियोग पंजीकृत हैं तथा अभियुक्त हत्या के मामले में हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आया था लेकिन अपने कुकर्मो के चलते फिर जेल मे दाखिल हो गया हरबर्टपुर चौकी इंचार्ज विनय मित्तल ने बताया कि बाईक पर कोई नम्बर प्लेट भी नही है और चैसिस नम्बर से भी बाईक के मालिक का पता नही चला है संभव है कि बाईक भी चोरी की हो सकती है फिलहाल पुलिस दोनो आरोपीयो को जेल भेजकर बाईक के मालिक का पता लगाने मे जुटी हुई है लेकिन इस घटना से एक बात तो साफ साफ पता चलती है कि जो लोग देश की उन्नति मे अपना योगदान नही दे सकते वे लोग शायद अपराध जगत मे पैर जमाकर देश की उन्नती मे रोडा जरूर बन कर उभरते है शायद यही वजह है कि भारत सरकार एनआरसी और समान नागरिक संहिता लाकर देश की तरक्की मे बाधक बन रहे लोगो पर लगाम लगाने का मन बना रही है पुलिस द्वारा पकडे गये आरोपीयो के नाम

1- तौशिब पुत्र इखलाख निवासी ग्राम खुशहालपुर, थाना सहसपुर, जनपद देहरादून, उम्र -22 वर्ष

2- गुल्फाम पुत्र लियाकत उर्फ भूरा निवासी ग्राम खुशहालपुर, उम्र 25 वर्ष

 

जिसमे से अभियुक्त गुल्फमआ का अपराधिक इतिहास

1- मु0अ0स0 152/22 धारा 302,201,120 B आईपीसी थाना सहसपुर

2- मु0अ0सं0 46/22 धारा 8,20,60 एनडीपीएस एक्ट, थाना सहसपुर

3- मु0अ0सं0 346/22 धारा 147,148, 323,504,506 आईपीसी थाना सहसपुर प्रकाश मे आया है पुलिस ने आरोपीयो के पास से चौकी मे सीज की गई मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर बिना नम्बर को बरामद कर थाने जमा कर दिया है।

 

 

You may have missed

Share