चमन लाल कौशल (राष्ट्रीय दिया समाचार) डोईवाला
गत वर्ष देश भर में चले किसान आंदोलन के फलस्वरूप केन्द्र सरकार ने तीन काले कानून तो वापस लिए परन्तु एम एस पी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सरकार कोई ठोस फैसला नही कर सकी जबकि आंदोलन समाप्ति के समय सरकार ने एमएसपी पर कमेटी गठित कर ठोस निर्णय लेने का आश्वासन दिया था जिस पर सरकार खरी नहीं उतरी । इन तमाम समस्याओं पर किसान और मजदूर को जागृत करने के उद्देश्य से अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा देश भर में जत्थे निकाल कर लोगो को जागृत करते हुए 05 अप्रैल 2023 को दिल्ली में एक महारैली करने का फैसला लिया जिसकी तैयारी के लिये उत्तराखंड में भी जगह जगह जत्थे निकाले जा रहे हैं ताकि किसानों को उनकी समस्याओं पर लड़ने के लिए एकजुट किया जा सके ।डोईवाला में भी आज सुबह 11 बजे किसान सभा का एक जत्था डोईवाला गन्ना सोसायटी किसान सभागार में पहुंचा जहां संघठन के जिला अध्यक्ष दलजीत सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जत्थे में शामिल किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह सजवाण ने केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केन्द्र की वर्तमान सरकार किसान और मजदूरों की बात न करके कारपोरेट घरानों को खुश करने पर लगी है जबकि देश में खाद,बीज और कीटनाशक दवाओं व डीजल के बेहताशा बढ़ते दामों से किसान कर्रा रहा है और उसे उसकी फसल का कोई वाजिब दाम नहीं मिल रहा जबकि सरकार ने 2022 में किसानों की आय दोगुना करने का झूठा वायदा किया था । इन्ही सबकी पोल खोलने के लिए 05 अप्रैल 2023 को देश भर के लाखों किसान दिल्ली कूच करेंगे उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए जत्थे में शामिल किसान सभा के प्रदेश महामंत्री गंगाधर नोटियाल ने कहा कि हमारा लक्ष्य 31मार्च 2023 तक सदस्यता अभियान पूरा करने का है जिसमे किसान सभा के लोग ‘ हर गांव में किसान सभा, हर किसान – किसान सभा ” के नारे के साथ प्रत्येक किसान को किसान सभा से जोड़ने का काम करेंगे ताकि किसान, मजदूर की लडाई को निर्णायक रूप से लड़ी जा सके ।उन्होंने किसान सभा के उद्देश्य को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया तथा दिल्ली रैली को कामयाब करने की भी अपील की ।
बैठक को किसान सभा के प्रदेश कोषाध्यक्ष शिवप्रसाद देवली ने संबोधित करते हुए कहा कि आज देश मे मजदूर, किसान और छोटा व्यापारी बहुत दुखी है और अगर वह अपनी आवाज उठाना चाहता है तो उसकी आवाज को दबाने का काम होता है । देश का पढ़ा लिखा नौजवान बेरोजगार घूम रहा कुछ भी रोजगार उसके पास नहीं, शिक्षा का बाजारीकरण कर दिया गरीब आदमी मंहगी शिक्षा अपने बच्चों को नहीं दे पा रहा ऐसे में उन बच्चों का भविष्य अधर में है लेकिन सरकार को उस पर कोई ध्यान नहीं है ,बस झूठी शान शौकत से जनता की इमोशनल ब्लैकमेलिंग की जा रही है जो आने वाले समय मे बहुत घातक सिद्ध होगी। इसके लिए जनता को खासकर गरीब,मजदूर और किसान व छोटे व्यापारी को सोचने की जरूरत है ताकि भविष्य में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े । उन्होंने भी दिल्ली रैली में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की ।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए किसान सभा जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह ने जत्थे में शामिल सभी किसान नेताओं का स्वागत करते हुए उपस्थित किसानों से दिल्ली रैली की तैयारियां करने का आह्वान करते हुए कहा कि अखिल भारतीय किसान सभा ही एक मात्र भारत का सबसे बड़ा किसान संघठन है जो किसानों ,मजदूरों और शोषित वर्ग की लडाई को हमेशा लड़ते हुए आंदोलित रहता है । उन्होंने किसानों से किसान सभा की सदस्यता लेने की भी अपील की ताकि लड़ाई को मजबूती से लड़ा जा सके ।
बैठक का संचालन संघठन में मण्डल सचिव याक़ूब अली ने किया तथा किसान सभा राज्य कमेटी सदस्य राजेन्द्र सिंह पुरोहित, ज़ाहिद अंजुम, अनूप पाल, सरजीत सिंह, हरबंश सिंह आदि ने भी बैठक को सम्बोधित किया ।
बैठक में पूरण सिंह, किशन सिंह, इलियास अली, जगजीत सिंह ,सत्यपाल सिंह, बलवंत सिंह, भगवान सिंह लोधी,अर्जुन सिंह, मुहम्मद अकरम, थॉमस मैसी, मुहम्मद इकराम, जरनैल सिंह, आदि काफी संख्या में किसान उपस्थित थे ।
More Stories
नैनीताल की रामनगर पुलिस ने शतिर नशे के तस्कर को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के पास से भारी मात्रा में अवैध चरस की बरामद !
पौड़ी की कोटद्वार पुलिस ने नाबालिक लड़की का अपहरण करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के कब्ज़े नाबालिक लड़की को सकुशल किया बरामद !
भारी बारिश को देखते हुए सभी थाना प्रभारियों को एलर्ट मोड पर रहने के पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल, ने दिए निर्देश,टिहरी पुलिस द्वारा एहतियात बरतते हुए मुनि की रेती, देवप्रयाग एवं घनसाली नदी तट एवं संगम घाटों को कराया खाली !