
आंध्र प्रदेश से चार धाम यात्रा हेतु आयी महिला श्रद्धालुओं के द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून से पुलिस कार्यालय में मुलाकात की गई, उनके द्वारा बताया गया की उनके परिवार से 5 महिलाएं तथा एक पुरुष तेलंगाना से वैष्णो देवी की यात्रा पर गए थे, वैष्णो देवी में दर्शन करने के उपरांत वे सभी चार धाम यात्रा हेतु उत्तराखंड आए थे। गंगोत्री धाम के दर्शन करने के उपरांत वर्षा अधिक होने के कारण वे सभी लोग आंध्र प्रदेश वापस जाने के लिए बस से देहरादून आ गए, परंतु देहरादून आने के उपरांत उनका बैग कही गुम हो गया, जिसमें उनके आधार कार्ड, वापसी के टिकट, 35 हज़ार रुपये नगद, मोबाइल तथा अन्य सामान था, वर्तमान में उनके पास वापस जाने के पैसे नहीं है, तथा उनमें से एक बुजुर्ग महिला की तबीयत खराब होने के कारण उसे दून अस्पताल ले जाया गया है, जिस पर द्वारा तत्काल एक पुलिसकर्मी को उक्त बुजुर्ग महिला के इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु दून अस्पताल भिजवाया गया, साथ ही उक्त श्रद्धालुओं के देहरादून से दिल्ली जाने के लिए वाहन का इंतेजाम करवाया गया तथा दिल्ली से तेलंगाना के लिए रेलवे टिकट की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु अधिनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया गया, इसके अतिरिक्त मार्ग में खाने-पीने व अन्य व्यय के लिए उक्त महिला श्रद्धालुओं को नगद धनराशि देते हुए उनकी सहायता की गयी।
पुलिस से मिली त्वरित सहायता से भावुक होते हुए उक्त महिला श्रद्धालुओं द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून का आभार व्यक्त किया साथ ही उत्तराखंड पुलिस की कार्यशैली की मुक्त कंठ से प्रशंसा की ।


More Stories
उत्तराखंड के लिए मिली एक ओर बुरी खबर, अरुणाचल प्रदेश में रुद्रप्रयाग के जवान रविंद्र सिंह के शहीद होने की आई खबर
एसएसपी दून के नेतृत्व में भूमि धोखाधड़ी में लिप्त अभियुक्तो पर दून पुलिस का कसता शिकंजा, भूमि धोखाधडी में लिप्त 1 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान ने रचा नया कीर्तिमान – मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में एक ही दिन में 7,876 नागरिकों तक पहुंची सरकार