
कहावत है बकरे की अम्मा कब तक खैर मनायेगी एक ना एक दिन तो छुरी के नीचे आना ही पडता है यही कहावत सच हो गई बसंत विहार थाना क्षेत्र के अजय पर ,याद रहे कि आरोपी अजय अपराधिक गतिविधियो के चलते गैंगस्टर एक्ट मे निरूध किया गया था और आरोपी दिनांक 25 जून 2022 से फरार चल रहा था जिसके चलते आरोपी पर 5,000 रु का ईनामी भी घोषित किया गया था तभी से पुलिस अपने खुफ़िया तंत्र से अभियुक्त अजय की तलाश मे जुटी हुई थी लेकिन शातिर दिमाग अजय हर बार पुलिस को चकमा देने मे कामयाब हो जाता था लेकिन इस बार पुलिस के सितारे बुलंद थे जिसके चलते अजय की हार हो गई और शातिर दिमाग अभियुक्त को डीएल रोड थाना डालनवाला छेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया
*नाम पता अभियुक्त :-*
अजय कुमार पुत्र स्व0 प्यारेलाल निवासी मकान नंबर 222 डीएल रोड, थाना डालनवाला, जनपद देहरादून, उम्र 50 वर्ष।
*आपराधिक इतिहास*
(1) मु. अ. स. 140/22 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम
(2) मु.अ.स. 43/17 धारा 420/ 120 बी आईपीसी
*पुलिस टीम*
{1} श्री होशियार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना वसंत विहार देहरादून
{2} Si विकसित पवार, चौकी प्रभारी इंदिरा नगर थाना वसंत विहार देहरादून
{3} Si प्रवेश रावत, चौकी प्रभारी नालापानी थाना डालनवाला देहरादून
{4} का. अनुज
{5} का. गौरव
{6} का. गजेंद्र

More Stories
जिलाधिकारी की नालायक कुपुत्र को दो टूक,अपनी मॉ के पावं गिरकर माफी मांगो, वरना होगा जिला बदर !
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने गला काट मंझा बेचने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के कब्ज़े से भारी मात्रा मे अवैध मांझा बरामद कर बचाई कई लोगो की जान, पुलिस की आँखों से बचकर दानिश कर रहा था मौत के माँझे का व्यापार !
समानता और न्याय की दिशा में एतिहासिक कदम का 01 साल पूरा, 27 जनवरी को उत्तराखंड मनाएगा यूसीसी दिवस,यूसीसी दिवस का भव्य उत्सवः देहरादून में राज्य स्तरीय कार्यक्रम, मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत,सेवा, समपर्ण और उत्कृष्टता का सम्मान, यूसीसी दिवस पर अनेक होंगे सम्मानित,यूसीसी दिवस की तैयारियों को लेकर सीडीओ ने ली वर्चुअल समीक्षा बैठक, नोडल अधिकारियों को दिए अहम निर्देश !