
यूथ 20 रन अप इवेंट्स के अंतर्गत एम्स ऋषिकेश के आयुष विभाग में औरा और रंग चिकित्सा विषय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें संस्थान के विद्यार्थियों, संकाय सदस्यों, योग चिकित्सकों और पीएचडी विद्वानों ने प्रतिभाग किया। सत्र का संचालन करते हुए आध्यात्मिक वैज्ञानिक डॉ.उदय शाह ने प्रतिभागियों को समझाया कि एक व्यक्ति की ऊर्जा को उसकी आभा कहा जाता है। हम सभी के चारों ओर एक ऊर्जा क्षेत्र है, जो हमारी शारीरिक ऊर्जा (शरीर की ऊर्जा), मन की ऊर्जा और हमारे चक्रों की ऊर्जा से बना है। उन्होंने बताया कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी के साथ, आज हमारी ऊर्जा की तस्वीर लेना, उसे देखना और विभिन्न रंगों और उनके अर्थ का विश्लेषण करना संभव है।

डॉ. उदय के अनुसार इसके माध्यम से न सिर्फ हम अपने ऊर्जा पैटर्न को समझ सकते हैं बल्कि हमारे शरीर के विशिष्ट ऊर्जा के ब्लॉक को पहचान सकते हैं और भविष्य के ऊर्जा पैटर्न हमारे औरा में भी दिखाई दे सकते हैं। बताया कि कई लोगों के लिए औरा उनकी समस्याओं की अधिक विस्तृत समझ दे सकता है वजह उनकी समस्याओं का मूल कारण ऊर्जा पैटर्न और रंगों में निहित है। कार्यक्रम के तहत सुश्री सरिता गोयल ने ध्यान सत्र में प्रतिभागियों को ध्यान योग से जुड़ी जानकारियां दी ।
संस्थान की डीन अकादमिक प्रोफेसर जया चतुर्वेदी ने अपने व्याख्यान में बताया कि एक व्यक्ति की ऊर्जा और वाइब्स जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसे सभी को समझना चाहिए।
सत्र के समापन पर प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर डॉक्टर वंदना ढींगड़ा, डॉक्टर गीता नेगी आदि मौजूद थे।

More Stories
पौड़ी की लक्मण झुला पुलिस ने श्रद्धांलुओं के अनमोल जीवन को बचाने का किया भागीरथी प्रयास, गंगा घाटों के पास पत्थरों पर इमोशनल स्लोगन व जागरूकता संदेश लिखकर आमजन को किया सतर्क !
उधमसिंह नगर की रुद्रपुर पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार,पकडे गये आरोपी ने शादी की भीड़ के बीच हर्ष फायरिंग की घटना को दिया था अंजाम !
सूबे की बधहाल स्वस्थ सुविधा को लेकर हाई कोर्ट नैनीताल ने स्वास्थ्य महानिदेशक को फिर किया तलब,अगली 8 दिसंबर को सी एम ओ को कोर्ट मे पेश होने के दिये निर्देश !