August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

उम्र पहुंची 44 पार ,फिर भी चांकू छुरी से प्यार, आखिरकार पहुचं ही गये ना कांरागार

कुछ बुरी आदते जवानी मे भले बुरी ना लगती हो लेकिन अधेड अवस्था मे इस तरह की हरकते कानूनन तो जुर्म है ही समाज मे भी इसे शायद ही सही कहा जाये उन्ही मे से ऐक आदत होती है सुडडे मे चाकू घुसेड कर घुमना ऐसी ही बुरी आदत के चलते सहसपुर पुलिस ने दो अधेड व्यक्तियो को गिरफ्तार किया है जो अपने अंट्टे मे चाकू लगा कर चाकू के दम पर कीसी लूट की वारदात को अंजाम देने की नीयत से घुम रहे थे लेकिन इन दोनो के सितारे आज गर्दिश मे चल रहे थे और पुलिस के सितारे बुलंद जिसके चलते दोनो पुलिस की वाहन चैकिंग के चलते सिपाहीयो के हत्थे चढ गये पकडे गये दोनो आरोपयो के नाम पते की जानकारी करने पर अभियुक्त – इरफान पुत्र अब्दुल हसन निवासी खुशहालपुर थाना सहसपुर उम्र 31 वर्ष
2 – अभियुक्त मोहम्मद रफीक पुत्र शफीक निवासी बंजारन मोहल्ला थाना मंडी जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 44 वर्ष प्रकाश मे आये फिलहाल पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर उनकी असल जगह जेल भेज कर उनकी अपराधिक कुंडल खंगालनी शुरू कर दी इन दोनो अभियुक्तो को गिरफ्त मे लेने का हौसला थाना सहसपुर मे तैनात

कांस्टेबल नीरज और कांस्टेबल नरेश पंत ने दिखाया

You may have missed

Share