कुछ बुरी आदते जवानी मे भले बुरी ना लगती हो लेकिन अधेड अवस्था मे इस तरह की हरकते कानूनन तो जुर्म है ही समाज मे भी इसे शायद ही सही कहा जाये उन्ही मे से ऐक आदत होती है सुडडे मे चाकू घुसेड कर घुमना ऐसी ही बुरी आदत के चलते सहसपुर पुलिस ने दो अधेड व्यक्तियो को गिरफ्तार किया है जो अपने अंट्टे मे चाकू लगा कर चाकू के दम पर कीसी लूट की वारदात को अंजाम देने की नीयत से घुम रहे थे लेकिन इन दोनो के सितारे आज गर्दिश मे चल रहे थे और पुलिस के सितारे बुलंद जिसके चलते दोनो पुलिस की वाहन चैकिंग के चलते सिपाहीयो के हत्थे चढ गये पकडे गये दोनो आरोपयो के नाम पते की जानकारी करने पर अभियुक्त – इरफान पुत्र अब्दुल हसन निवासी खुशहालपुर थाना सहसपुर उम्र 31 वर्ष
2 – अभियुक्त मोहम्मद रफीक पुत्र शफीक निवासी बंजारन मोहल्ला थाना मंडी जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 44 वर्ष प्रकाश मे आये फिलहाल पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर उनकी असल जगह जेल भेज कर उनकी अपराधिक कुंडल खंगालनी शुरू कर दी इन दोनो अभियुक्तो को गिरफ्त मे लेने का हौसला थाना सहसपुर मे तैनात
कांस्टेबल नीरज और कांस्टेबल नरेश पंत ने दिखाया
More Stories
भू-माफिया दीपक मित्तल के विरूद्ध धोखाधडी का एक और अभियोग हुआ पंजीकृत, अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर कम्पनी के खातों से धोखाधडी कर करोडों की धनराशी का किया था गबन
शराब की खुमारी, दून पुलिस ने उतारी, शराब पीकर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले वाहन चालक को किया गिरफ्तार, वाहन की खिड़कियों से बाहर निकलकर हुड़दंग करने वाले 3 अभियुक्तों के विरूद्ध की वैधानिक कार्यवाही
महाराज ने पंचायतीराज राज्य मंत्री बघेल से की शिष्टाचार भेंट, क्षेत्र पंचायत प्रमुख एवं जिला पंचायत अध्यक्ष के पद के लिए प्रत्यक्ष चुनाव कराये जाने के निमित्त राज्यों को शक्ति प्रदान करने का किया अनुरोध