रात के अंधेरे में जंगल में गोकशी करने वाले तीन अभियुक्तगण मौके से गिरफ्तार चार फरार एवं चार दोपहिया वाहन बरामद*
*
उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार की टीम को मुखबिर खास द्वारा पतारस्सी – सुरागरस्सी करने के दौरान कोतवाली मंगलोर क्षेत्र अंतर्गत पीरपुरा के पास सूचना प्राप्त हुई थी कि पीरपुरा के जंगल में रात के अंधेरे में कुछ व्यक्ति गोकशी कर गौ मांस को काट छांट कर बेचने की फिराक में है। सूचना पर विश्वास कर स्थानीय थाना मंगलौर से अतिरिक्त पुलिस बल के रूप में चेतक कर्मचारी गण हेड कॉन्स्टेबल प्रोन्नत 303 विकास एवं कॉन्स्टेबल 137 दिनेश को तलब कर उपरोक्त स्थान पर दबिश दी गई तो मौके से तीन अभियुक्तगण इमरान उर्फ माना, इकराम एवं शहजाद को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी के दौरान उक्त तीनों अभियुक्त गण द्वारा पुलिस पार्टी के साथ हाथापाई, धक्का-मुक्की कर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की गई। जिनको बमुश्किल आवश्यक बल प्रयोग कर काबू किया गया जिनके कब्जे से लगभग 210 किलोग्राम गौमांस, गोकशी उपकरण छुरी, कुल्हाड़ी, लकड़ी के गुटके, एक तराजू, पैकिंग पॉलिथीन एवं बिक्री हेतु प्रयोग में लाए जाने वाले चार दोपहिया वाहन बरामद हुए। जबकि उपरोक्त तीनों अभियुक्तगण के साथी दानिश, आजम, सोनू व साकिब अंधेरे का लाभ लेकर मौके से फरार हो गए। उक्त सभी अभियुक्त गण के विरुद्ध थाना कोतवाली मंगलौर पर धारा 3/5/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम एवं 232, 353 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। उक्त अभियुक्त गण में से अभियुक्त दानिश पुत्र शाहिद को पिछले वर्ष गौवंश टीम द्वारा ग्राम बिझोली से ही गोकशी करते हुए मौके से गिरफ्तार किया गया था। सभी फरार अभियुक्तगण की तलाश जारी है।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त*
1:- इमरान उर्फ माना पुत्र कय्यूम उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम बिझोली कोतवाली मंगलोर जनपद हरिद्वार।
2:- इकराम पुत्र भूरा निजामुद्दीन उम्र 45 वर्ष निवासी मौहल्ला किला कोतवाली मंगलोर जनपद हरिद्वार।
3:- शहजाद पुत्र मोहम्मद उमर उम्र 40 वर्ष निवासी पीरपुरा कोतवाली मंगलोर जनपद हरिद्वार।
*फरार अभियुक्त*
1:- आजम पुत्र यासीन निवासी पीरपुरा, कोतवाली मंगलोर जनपद हरिद्वार।
2:-दानिश पुत्र शाहिद निवासी ग्राम जोरासी जबरदस्तपुर कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार।
3:-सोनू पुत्र तहसीन निवासी मोहल्ला किला कोतवाली मंगलोर जनपद हरिद्वार।
4:-शाकिब पुत्र खुशनूद निवासी मलानपुरा कोतवाली मंगलोर जनपद हरिद्वार।
*बरामदगी*
1:- लगभग 210 कि0 ग्रा0 गोमांस।
2:-चार लोहे की छुरी।
3:-तीन कुल्हाड़ी।
4: दो लकड़ी के गुटके।
5:-एक काले रंग की मो0सा0 सुपर स्पेलेन्डर UK 17 N 2370,
6:- एक काले रंग की मो0सा0 सुपर स्पेलेन्डर UK 17 – 8414,
7:-एक काले रंग की मो0सा0 स्पेलेन्डर प्लस UK 17 B 0416
8:- एक काले रंग की स्कूटी होंडा एविएटर UK 07 AC 0635,
9:-एक इलेक्ट्रोनिक तराजू।
*गोवंश स्क्वाड टीम व कोतवाली मंगलोर पुलिस का विवरण:-*
1:-उ0नि0 आशीष कुमार
2:-उ0नि0 शरद सिंह।
3:-हे0का0 356 सुनील सैनी।
4:-का0 277 ब्रज किशोर।
5:-का0 28 प्रवीण सैनी।
6: हे0का0प्रो0 303 विकास (कोतवाली मंगलोर)
7:-का0 137 दिनेश (कोतवाली मंगलोर)

More Stories
दून पुलिस पहुंची सीनियर सिटीजन के द्वार, सिनियर सिटीजन से भेंट कर जाना उनका हाल, दिलाया हर सम्भव सहायता का भरोसा
पश्चिमी उत्तर प्रदेश का शातिर वाहन चोर आया दून पुलिस की गिरफ्त में, शादी समारोह के दौरान वेडिंग पॉइंट के बाहर रैकी कर वाहन चोरी की घटनाओं को देता है अंजाम
मुख्यमंत्री धामी द्वारा बागेश्वर में विकास परियोजनाओं का निरीक्षण, खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन एवं मंदिर में पूजा-अर्चना