September 9, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

विकास नगर क्षेत्र में हुए गोलीकांड की घटना के बाद एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने मौके पर पहुँचकर खुद संभाली कमान, आरोपियो को दबोचने के लिए चलाया सघन चैकिंग अभियान, चैकिंग से डर कर आरोपी लूटी गई स्कूटी छोडकर हुए फरार, पुलिस ने स्कूटी बरामद कर पूरे इलाके की नाकेबंदी कर अभियुक्तो की खोजबीन मे जुटी,जल्द आ सकती है कोई बडी खबर।

आज विकास नगर क्षेत्र में हुई हत्या की घटना के बाद घटना में शामिल अभियुक्त अपनी होंडा सिटी कार को छोड़कर मौके से एक स्कूटी लूटकर फरार हो गए थे। घटना की सूचना पर एसएसपी देहरादून ने तत्काल मौके पर पहुंच कर उपस्थित अधिकारियो को आवश्यक निर्देश देते हुए अभियुक्तों के सर्च अभियान की कमान स्वयं संभाली गई। घटना के तुरंत बाद पुलिस द्वारा संपूर्ण नगर व देहात क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया जिसके फलस्वरूप पुलिस की नाकेबंदी से डर कर अभियुक्त द्वारा लूटी गई स्कूटी को देहात क्षेत्र में छोड़ दिया गया है, जिसे पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है। अभियुक्तों की तलाश जारी है।जिले से बाहर न निकले इसलिए लगातार हो रही पूरे जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ।

You may have missed

Share