August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पिंक बूथ के बाद अब प्ल्टन बाजार को मिले सीसीटीवी, अब कैमरों की नजर में रहेगी पल्टन बाजार की प्रत्येक गतिविधि, जिलाधिकारी ने अन्टाईड फंड से धनराशि जारी करने की दी स्वीकृति।

डीएम देहरादून सविन बंसल ने अपनी जनमानस की सुरक्षा एवं जनहित से जुड़े संवेदनशील मामलों पर त्वरित एक्शन लेने की कार्यप्रवृत्ति को कायम रखते हुए पल्टन बाजार के व्यापारियों और जनमानस एवं व्यापारियों की सुरक्षा के दृष्टिगत कई वर्षो से बाज़ार में सीसीटीवी कैमरे लगाने की चली आ रही मांग को एक झटके में निस्तारित करते हुए पल्टन बजार में शुरूआत में 15 हाईटैक कैमरे लगाने की मंजूरी दे दी है ।

*डीएम एवं एसएसपी ने शहर के सयुक्त भ्रमण के दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत पल्टन बाजार का किया था निरीक्षण, डीएम के निर्देश पर पल्टन बाजार पिंक बूथ करवाया था स्थापित अब लगेंगे सीसीटीवी कैमरे*

 

*एसएसपी से दूरभाष पर वार्ता कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा, अनटाइड फंड से धनराशि की दी स्वीकृति।*

 

*जनहित में डीएम के त्वरित निर्णयों पर व्यापारियों एवं जनमानस ने डीएम का किया आभार व्यक्त*

 

*आज बुधवार को व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल मिला था डीएम देहरादून से*

 

*डीएम के पलटन बाजार दौरे के दौरान महिलाओं की सहायता के लिए पलटन बाजार के लिए पिंक बूथ के लिए भी उपलब्ध करा चुके हैं धनराशि*

 

आज जिलाधिकारी सविन बंसल ने जनमानस एवं व्यापरियों की सुरक्षा के दृष्टिगत व्यापरियों की लम्बे समय से पल्टन बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगाने की आ रही मांग पर जिलाधिकारी ने त्वरित स्वीकृति प्रदान करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से दूरभाष पर वार्ता कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा तथा अन्टाईड फंड से धनराशि प्रदान किये जाने की स्वीकृति दी।

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मोटरसाईकिल से शहर भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पल्टन बाजार का भी निरीक्षण किया गया था, तथा सीएनआई चौक के पास पिंक बूथ स्थापित करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक नगर को दिए गए थे, जिसके लिए जिलाधिकारी ने लगभग 1.37 लाख की धनराशि स्वीकृत पूर्व में ही कर दी गई है। अब पिंक बूथ के बाद सीसीटीवी से लैस हो जाएगा पल्टन बाजार।

आज पल्टन बाजार व्यापारिक संगठनों ने जिलाधिकारी से मुलाकार कर उनकी कई वर्षो से पल्टन बाजार में सुरक्षा के दृष्टिगत बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगाने की चली आ रही मांग पर जिलाधिकारी द्वारा तत्काल स्वीकृति दिए जाने तथा जनमानस की सुरक्षा एवं जनहित से जुड़े संवेदनशील मामलों पर त्वरित एक्शन लेने की कार्यप्रवृत्ति को व्यापारियों ने सराहा तथा जिलाधिकारी का धन्यवाद ज्ञापित किया। ज्ञातब्य है कि व्यापारियों की विगत कई वर्षो से पल्टन बाजार में सीसीटीवी कैमरै लगाने की मांग थी जिसके लिए वे स्मार्ट सिटी से लेकर कई स्तरों पर अनुरोध कर चुके थे, किन्तु इस पर किन्ही कारणों से निर्णय नही हो पाया था, जिलाधिकारी के सम्मुख उन्होंने अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने मौके पर स्वीकृति देते हुए पुलिस विभाग को प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा तथा अन्टाईड फंड से धनराशि स्वीकृति प्रदान करने की सहमति दी।

You may have missed

Share