लगातार बारिश के चलते चोरगलिया–हल्द्वानी मार्ग पर स्थित शेर नाला में जल स्तर बढ़ने से मोटर मार्ग अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है नैनीताल पुलिस ने यात्रियों से अपील की है की सभी यात्री कृपया स्थिति सामान्य होने पर ही यात्रा करें अथवा सुरक्षित रूप से अन्य मार्गों का उपयोग करें।गौरतलब है की जनपद नैनीताल में लगातार भारी वर्षा हो रही है, जिससे पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन (मलवा गिरना) और नदी-नालों में तेज बहाव जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं। इसलिये इस दौरान अनावश्यक रूप से पहाड़ी क्षेत्रो की ओर यात्रा करने से बचें, बहुत जरूरी होने पर मार्गों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर ही यात्रा करें।
नदी-नालों या बहाव वाले स्थानों को पार करने की कोशिश न करें।भूस्खलन और जलभराव संभावित क्षेत्रों से दूरी बनाए रखें। पुलिस और प्रशासन की टीमें पूरी तरह सतर्क हैं व मौके पर तैनात हैं। किसी भी प्रकार की आपातकालीन सूचना/राहत बचाव कार्य हेतु तुरन्त संपर्क करें।नैनीताल पुलिस ने किसी भी आपातकालीन स्तिथि में मदद पाने के लिए नम्बर जारी किये है
➡️ 112 (आपातकालीन नंबर)
➡️ नैनीताल पुलिस कंट्रोल रूम- 9411112979
एसएसपी नैनीताल ने कहा की आपकी सतर्कता ही आपकी सबसे बड़ी सुरक्षा है। झूठी अफवाहों से बचें और केवल आधिकारिक सूचना पर ही भरोसा करें। *
वही दूसरी और देवखड़ी हाइडिल, कलसिया गोला बैराज, रकसिया नाला व दमवाडूंगा क्षेत्र में जलस्तर बढ़ने पर पुलिस अलर्ट मोड़ पर है और , सीओ सिटी मौके पर हालात का जायज़ा ले रहे है
भारी वर्षा के चलते *देवखड़ी हाइडिल, कलसिया गोला बैराज, रकसिया नाला एवं दमुआडूंगा क्षेत्र* में पानी का बहाव काफी तेज हो गया है।
*क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी* द्वारा लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर पुलिस कर्मियों को *अलर्ट मोड* में रहने हेतु निर्देशित किया जा रहा है।
* आसपास के लोगों को पुलिस द्वारा *लगातार अनाउंसमेंट कर सतर्क रहने* व सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की जा रही है।
* नाले-खाल उफान पर आने की स्थिति में जनता को खतरे की संभावना देखते हुए *समय रहते सुरक्षित स्थानों पर जाने हेतु जागरूक* किया जा रहा है।
* पुलिस कर्मियों को *बैरियर लगाने एवं संवेदनशील स्थानों पर निगरानी रखने* के निर्देश दिए गए हैं।
👉 जिला पुलिस *लगातार निगरानी व भ्रमण* पर है।
👉 आमजन से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें एवं सुरक्षा हेतु पुलिस की सलाह का पालन करें।
📞 *सहायता हेतु हेल्पलाइन नंबर* :
112 / 9411112979
More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने गढ़वाल राइफल्स की 14वीं बटालियन का 50वां स्थापना दिवस कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
रक्तदाता शिरोमणि डॉ० अनिल वर्मा “सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीसिएशन” तथा “सिविल डिफेंस रक्तदाता सम्मान-2025” से विभूषित, नागरिक सुरक्षा संगठन युद्ध अथवा शांतिकाल दोनों स्थितियों में सदैव तैयार – एस० के० साहू
मुज़फ्फरनगर की सिखेड़ा पुलिस ने गोली का गोली से दिया जवाब,मुठभेड़ के बाद दो गौ हत्यारो को किया गिरफ्तार, पकडे गये आरोपियों के पास से अवैध तमंचा बाइक और एक गौवंश को किया बरामद !