September 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हल्द्वानी हिंसा के बाद हरिद्वार पुलिस ने चलाया संदिग्ध लोगो का सत्यापन अभियान ,बिना सत्यापन कराये रहने वालो पर पुलिस ने की बडी कार्यवाई, हरिद्वार पुलिस ने पौं फटते ही चलाया चौतरफा सत्यापन अभियान,1000 पुलिस कर्मीयो ने 5 घंटे अभियान चलाकर करीब 7000 लोगो का किया सत्यापन, लापरवाही बरतने वालो पर पुलिस ने ठोका 44 लाख रूपयो से ज्यादा का जुर्माना।

हल्द्वानी मे बाहरी प्रदेशो के लोगो की संलिप्तता सामने आने के बाद हरिद्वार पुलिस की चौतरफा सत्यापन कार्यवाही से जिले में हडकंप मच गया एसएसपी के कड़े निर्देशन में काम कर रही हरिद्वार पुलिस ने आज अलसुबह से ही युद्ध स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया कप्तान के एक आदेश पर पूरे जनपद में अलग-अलग थानों से निकली पुलिस टीमों ने सभी संदिग्ध लोगो के दस्तावेज खंगाले हरिद्वार क्षेत्र के इतिहास मे अभी तक के सबसे बड़े सत्यापन अभियान के दौरान ड्रोन कैमरे से भी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रक्खी गई

आपको बता दे कि आपराधिक गतिविधियों की आशंका के मद्देनजर गैर प्रांत के लोगो का पूरा डाटा तैयार किया जा रहा है और सत्यापन के दौरान वैध दस्तावेज न मिलने पर संबंधित के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है हरिद्वार पुलिस द्वारा“लगभग 5 घंटे चले सत्यापन अभियान,मे 1000 से अधिक पुलिस कर्मी शामिल हुए जिन्हने 6000 से अधिक लोगों का सत्यापन किया और बिना सत्यापन कराये रह रहे लोगो से 44 लाख से अधिक का जुर्मना हुआ जब इस बाबत एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल से बात कि गई तो उन्होने बताया कि *”हम एक पूरा डाटाबेस तैयार कर रहे हैं यह एक बड़ी और जटिल प्रक्रिया है जिसमें थोड़ा समय लगेगा, समय-समय पर ऐसी कार्रवाई चलती रहेगी ::प्रमेन्द्र डोबाल एसएसपी हरिद्वार”

आपको बता दे कि आज सुबह सवेरे एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर पूरे जिले में थाना स्तर पर अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा कस्बा में जा जाकर किरायेदारों, कर्मचारी व घरेलू नौकरो का डोर टू डोर सत्यापन अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं उनके मकान-मालिक के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई।

आज सुबह से अब तक अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा कुल 6640 लोगो का सत्यापन कर उनकी व्यक्तिगत जानकारी इकट्ठा की जा रही है l

*मकान मालिकों द्वारा बिना सत्यापन के किराएदारों को रखने पर 434 चlलन करते हुए माननीय न्यायालय से 44,66000/ जुर्माना किया गयाl*

*पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कल 150 चlलन करते कुल 63250/धनराशि का जुर्माना किया गयाl*

You may have missed

Share