
हल्द्वानी मे बाहरी प्रदेशो के लोगो की संलिप्तता सामने आने के बाद हरिद्वार पुलिस की चौतरफा सत्यापन कार्यवाही से जिले में हडकंप मच गया एसएसपी के कड़े निर्देशन में काम कर रही हरिद्वार पुलिस ने आज अलसुबह से ही युद्ध स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया कप्तान के एक आदेश पर पूरे जनपद में अलग-अलग थानों से निकली पुलिस टीमों ने सभी संदिग्ध लोगो के दस्तावेज खंगाले हरिद्वार क्षेत्र के इतिहास मे अभी तक के सबसे बड़े सत्यापन अभियान के दौरान ड्रोन कैमरे से भी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रक्खी गई

आपको बता दे कि आपराधिक गतिविधियों की आशंका के मद्देनजर गैर प्रांत के लोगो का पूरा डाटा तैयार किया जा रहा है और सत्यापन के दौरान वैध दस्तावेज न मिलने पर संबंधित के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है हरिद्वार पुलिस द्वारा“लगभग 5 घंटे चले सत्यापन अभियान,मे 1000 से अधिक पुलिस कर्मी शामिल हुए जिन्हने 6000 से अधिक लोगों का सत्यापन किया और बिना सत्यापन कराये रह रहे लोगो से 44 लाख से अधिक का जुर्मना हुआ जब इस बाबत एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल से बात कि गई तो उन्होने बताया कि *”हम एक पूरा डाटाबेस तैयार कर रहे हैं यह एक बड़ी और जटिल प्रक्रिया है जिसमें थोड़ा समय लगेगा, समय-समय पर ऐसी कार्रवाई चलती रहेगी ::प्रमेन्द्र डोबाल एसएसपी हरिद्वार”

आपको बता दे कि आज सुबह सवेरे एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर पूरे जिले में थाना स्तर पर अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा कस्बा में जा जाकर किरायेदारों, कर्मचारी व घरेलू नौकरो का डोर टू डोर सत्यापन अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं उनके मकान-मालिक के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई।
आज सुबह से अब तक अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा कुल 6640 लोगो का सत्यापन कर उनकी व्यक्तिगत जानकारी इकट्ठा की जा रही है l
*मकान मालिकों द्वारा बिना सत्यापन के किराएदारों को रखने पर 434 चlलन करते हुए माननीय न्यायालय से 44,66000/ जुर्माना किया गयाl*
*पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कल 150 चlलन करते कुल 63250/धनराशि का जुर्माना किया गयाl*

More Stories
देहरादून का नारी निकेतन सिर्फ आश्रय नहीं अब बन गया संरक्षित जीवन-, डीएम की नियमित मॉनिटरिंग से नारी निकेतन में बना उत्सव का माहौल,एक छत के नीचे सुकून, भरोसा और नई ज़िंदगी-नारी निकेतन की बदली तस्वीर,
एसएसपी दून के दमदार नेतृत्व में दून पुलिस के एक और शानदार खुलासा,राजपुर क्षेत्र में घर मे बुजुर्ग महिला से हुई लूट की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, घटना में शामिल 3 अभियुक्तों को घटना में लूटे गये शत प्रतिशत माल के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार,
जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष ने मुख्य सचिव से की मुलाक़ात, निरंकारी भवन की ज़मीन और महिला आई टी आई के मुद्दे पर दिलाया शासन का ध्यान !