July 18, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नेकी कर दरिया मे डाल हुआ पुराना ,चोरो ने गढी नई कहावत चोरी कर दरिया मे डाल, हरिद्वार पुलिस ने पकडे दो ई- रिक्शा चोर , रिक्शा चुरा कर डाल देते थे नहर मे ।

*ई रिक्शा चोरी के 02 आरोपी आए पुलिस गिरफ्त में, 04 बैटरी (ई रिक्शा) बरामद*

*बेचने हेतु बैट्री निकाल कर नहर में फेंक दिया था ई रिक्शा*

*जल पुलिस के सहयोग से ई रिक्शा की खोज जारी*

*थाना बहादरबाद*
दिनांक 28/02 /2023 को नेहरु कालोनी सिडकुल निवासी देवाजीत कुशवाह पुत्र बाबूलाल ने अज्ञात चोरों द्वारा उनका ई रिक्शा चोरी करने संबंधी मुकदमा दर्ज कराया गया था।

जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र से अभियुक्त कादर पुत्र हैदर निवासी कलियर हरिद्वार व शमशेर पुत्र शमशाद निवासी महमूदपुर कलियर हरिद्वार को 04 ई रिक्शा बैटरीयों के साथ दबोचा गया।

जिनके द्वारा बताया कि बैटरी हमने बेचने के लिए निकाल दी थी और ई रिक्शा को नहर में फेंक दिया था। जल पुलिस के सहयोग से नहर में ई-रिक्शा सर्च अभियान चलाया जा रहा है।अभियोग में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1- कादर पुत्र हैदर निवासी कलियर थाना कलियर जनपद हरिद्वार
2- शमशेर पुत्र शमशाद निवासी महमूदपुर थाना कलियर जनपद हरिद्वार

*बरामदगी*
04 ई रिक्शा बैटरी

*पुलिस टीम*
1.उ0नि0 पकज कुमार
2.का0 मुकेश नेगी
3.का0 प्रेमसिह
4.का0 सुनील चौहान
5.का0 राहुल देव

You may have missed

Share