राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार
पुलिस मुताबिक 20 जून को पुलिस को सूचना मिली कि कान्हापुर का अनीश जमानत पर रिहा होने के बाद अपने 40 -50 समर्थकों के साथ काफी हुडदंग मचा रहा है और अपनी तवज्जो दिखने के लिए आने-जाने वाले लोगों से साथ दुर्व्यवहार कर रहा है। यहां तक कि आरोपी अपनी गाड़ी पर विधायक प्रतिनिधि का बोर्ड लगाकर हूंटर बजाते हुए माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों का पूर्ण उल्लंघन करने के जुर्म में जब अनीश उपरोक्त को उनके समर्थकों के साथ रैली निकाली। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर आरोपी अनीश और उसके समर्धकों के खिलाफ कोतवाली गंगनहर में मु0अ0सं0 190/ 192/ 188 BNS पंजीकृत किया गया। अनीस तथा उसके समर्थकों तथा उनके वाहनों में लगे हूंटर के संबंध में आवश्यक कार्रवाई जारी है। पुलिस के अनुसार कथित विधायक प्रतिनिधि अनीश पुत्र यामीन निवासी ग्राम कान्हापुर कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार का अपराधिक इतिहास- इस प्रकार है
1- मु0अ0सं0 330/2015 धारा 225(b)/332/353/279/504/323 IPC PS ROORKE
2- मु0अ0सं0-382/2022 धारा 420/467/468/120B IPC PS ROORKEE
3- मु0अ0सं0286/2024 धारा 147/148/307/325/341/504/506 IPC PS ROORKE
उधर बताया गया है कि वह विधायक प्रतिनिधि की प्लेट का भी गलत इस्तेमाल कर रहा था,क्योंकि वह जिस विधायक का खुद को प्रतिनिधि बताता था,उन्होंने उस समेत सभी प्रतिनिधियों को काफी समय पूर्व हटा दिया था
More Stories
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: मतगणना के लिए सभी तैयारी पूरी, मतगणना कार्य में जुटेंगे 15,024 कार्मिक, 8,926 जवानों पर होगा सुरक्षा का जिम्मा
टिहरी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभाओं की मुख्यमंत्री घोषणाओं और अन्य कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश, विधायकों द्वारा उठायी गई जन समस्याओं को गंभीरता से लें अधिकारी
उत्तराखंड के लिए विशेष पूंजीगत सहायता के रूप में केन्द्र से रू. 615 करोड़ की योजनाएं स्वीकृत, पहली किश्त में रू. 380.20 करोड़ की धनराशि जारी, मुख्यमंत्री धामी ने विशेष केन्द्रीय सहायता के लिए प्रधानमंत्री का जताया आभार