July 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

13 महीने बाद जेल से छुटते ही विधायक प्रतिनिधि ने दिखाया भोकाल, हरिद्वार पुलिस ने फ़र्ज़ी विधायक प्रतिनिधि को पकड़ने के लिए बिछा दिया जाल, देखे कब तक खुली हवा मे सांस लेता है अनीश !

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार

पुलिस मुताबिक 20 जून को पुलिस को सूचना मिली कि कान्हापुर का अनीश जमानत पर रिहा होने के बाद अपने 40 -50 समर्थकों के साथ काफी हुडदंग मचा रहा है और अपनी तवज्जो दिखने के लिए आने-जाने वाले लोगों से साथ दुर्व्यवहार कर रहा है। यहां तक कि आरोपी अपनी गाड़ी पर विधायक प्रतिनिधि का बोर्ड लगाकर हूंटर बजाते हुए माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों का पूर्ण उल्लंघन करने के जुर्म में जब अनीश उपरोक्त को उनके समर्थकों के साथ रैली निकाली। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर आरोपी अनीश और उसके समर्धकों के खिलाफ कोतवाली गंगनहर में मु0अ0सं0 190/ 192/ 188 BNS पंजीकृत किया गया। अनीस तथा उसके समर्थकों तथा उनके वाहनों में लगे हूंटर के संबंध में आवश्यक कार्रवाई जारी है। पुलिस के अनुसार कथित विधायक प्रतिनिधि अनीश पुत्र यामीन निवासी ग्राम कान्हापुर कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार का अपराधिक इतिहास- इस प्रकार है

1- मु0अ0सं0 330/2015 धारा 225(b)/332/353/279/504/323 IPC PS ROORKE

2- मु0अ0सं0-382/2022 धारा 420/467/468/120B IPC PS ROORKEE

3- मु0अ0सं0286/2024 धारा 147/148/307/325/341/504/506 IPC PS ROORKE

उधर बताया गया है कि वह विधायक प्रतिनिधि की प्लेट का भी गलत इस्तेमाल कर रहा था,क्योंकि वह जिस विधायक का खुद को प्रतिनिधि बताता था,उन्होंने उस समेत सभी प्रतिनिधियों को काफी समय पूर्व हटा दिया था

You may have missed

Share