July 18, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

1वर्ष से फरार 10000/- के ईनामी अभियुक्त को सेलाकुई पुलिस और एसओजी देहात की संयुक्त टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार,80लाख की धोखाधड़ी मे था वांछित फर्जी आई डी और फर्जी आदमी खडा कर की थी रजिस्ट्री।

हिमांशु गौड(राष्ट्रीय दिया समाचार)सेलाकुई


पुलिस मुख्यालय देहरादून उत्तराखण्ड द्वारा चलाये जा रहे अभियान पुलिस मन्थन चुनौतिया एवं समाधान थीम के अन्तर्गत वांछित तथा ईनामी अपराधियो की धर पकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा दिये गये आदेशो के क्रम मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा ईनामी अपराधियो की धरपकड हेतु टीम गठित कर रवाना की गयी । उक्त के क्रम में थाना सहसपुर पंजीकृत मु0अ0स0- 27/21 धारा 419/420/467/468/471/120बी भादवि मे 01 वर्ष से फरार चल रहे अभियुक्त विरेन्द्र थापा जिसकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून द्वारा 10000/- का ईनाम घोषित किया गया था को थाना सेलाकुई पुलिस तथा एसओजी देहात की संयुक्त टीम के द्वारा अभियुक्त को आज प्रातः हरबर्टपुर विकासनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है ।
*घटना का विवरण*: अभियुक्त विरेन्दर थापा ने अपने अन्य साथियो से मिलकर वर्ष 2019-20 मे वादी श्री चन्द्र शेखर पाण्डेय पु्त्र श्री देवकी नंदन पाण्डेय निवासी मेवार इन्स्टीट्यूट सैक्टर 4-ए वसुुधरा गाजियाबाद उत्तर प्रदेश मूल निवासी जाखणी पिथौरागढ की जमीन भाऊवाला को वादी चन्द्रशेखर की फर्जी आईडी बना कर फर्जी चन्द्रशेखर नाम का आदमी न्यायालय मे खडा कर वादी की जमीन को करण सिंह राणा पुत्र विरेन्दर सिंह निवासी बिरसणी सहसपुर व आनन्द सिंह पुत्र विनेन्द्र सिंह निवासी उपरोक्त को फर्जी तरीके से बेच कर वादी की जमीन बेचकर 80 लाख रुपये की धोखाधडी करना और फरार हो जाना।
*पूछताछ का विवरण*:- अभियुक्त वीरेंद्र थापा ने पूछताछ में बताया कि मेरे द्वारा वादी की फर्जी आईडी बनाई गई और किसी अनजान व्यक्ति को न्यायालय में खड़ा कर वादी की जमीन की रजिस्ट्री कर दी गई और उनसे मिली रकम को अपने ऐशो आराम में खर्च करने लगा। जब मुझे यह जानकारी हुई कि मेरे विरुद्ध थाना सेलाकुई पर अभियोग पंजीकृत हुआ है तो मैं तभी से इधर-उधर पुलिस से छिपते-छिपाते बच रहा था तभी आज पुलिस द्वारा मुझे गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त को समय से मां0 न्यायालय के सम्मुख पेश किया जायेगा।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*:-
1- अभियुक्त विरेन्द्र थापा पुत्र चन्द्र बहादुर थापा निवासी कुआंवाला हर्रावाला थाना डोईवाला जनपद देहरादून हाल पता गुडरिच थाना विकासनगर देहरादून। (घोषित इनाम रु0 10000 )
*मार्गदर्शक अधिकारी*:-
01: श्री सर्वेश पंवार, पुलिस अधीक्षक अपराध
02- श्रीमती कमलेश उपाध्याय पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देहरादून
03- श्री आशीष भारद्वाज क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर जनपद देहरादून
*पुलिस टीम*:-
1- प्रदीप सिंह रावत थानाध्यक्ष सेलाकुई
2- उ0नि0निरीक्षक दीपक धारीवाल प्रभारी एसओजी ग्रामीण
3- उ0नि0 अनित कुमार थाना सेलाकुई
4- हे0का0 अरविंद कुमार थाना सेलाकुई
5- का0 नवनीत नेगी एस0ओ0जी0 देहात
6- का0 जितेंद्र सिंहएस0ओ0जी0 देहात
7- का0 सोनी कुमार एस0ओ0जी0 देहात
8- का0 मनोज कुमार एस0ओ0जी0 देहात
9- का0 नवीन कोहली एस0ओ0जी0 देहात
*आपराधिक इतिहास* – मु0अ0स0-27/2021 धारा 419/420/467/468/471/120बी भादवि0 थाना सेलाकुई

You may have missed

Share