August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

आंचल कर्मचारीयो ने जडा महिला डेयरी और दुग्ध संघ कार्यालय पर ताला,वेतन ना मिलने से नाराज है कर्मचारी,117दिन से बैठे है धरने पर।

टिहरी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ (आंचल डेयरी) के कर्मचारी वेतन भुगतान की मांग को लेकर 117वें दिन भी कर्मिक धरने पर डटे रहे। उन्होंने डेयरी में पहुंचे प्रबंधक को लौटा दिया और शासन-प्रशासन खिलाफ नारेबाजी की। गुस्साए कर्मियों ने महिला डेयरी विकास और दुग्ध संघ कार्यालय में ताले जड़ दिए।आंचल डेयरी कर्मियों को 54 माह का वेतन नहीं मिल पाया है। वेतन भुगतान की मांग को लेकर वे पिछले 117 दिनों से कर्मिक धरने पर बैठे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है कर्मचारियो का साफ साफ कहना है कि अधिकारी तो कमीशन लेकर अपना घर चला लेते है हम कैसे अपना घर चलाये,इसी बात का खामियाजा शुक्रवार को डेयरी पहुंचे प्रबंधक सुरेंद्र सिंह राणा को हड़ताली कर्मियों के गुस्से का सामना करना पड़ा। उन्होंने प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी कर उन्हें लौटा दिया। उन्होंने प्रबंधक पर समितियों के भुगतान में पक्षपात करने का भी आरोप लगाया है। कहा कि जब तक 54 माह का वेतन नहीं मिल जाता है तब तक प्रबंधक को डेयरी परिसर में नहीं घुसने दिया जाएगा। कर्मचारियों ने महिला डेयरी विकास और दुग्ध संघ कार्यालय को बंद कर दिया। गुस्साए कर्मचारियों ने 31 दिसंबर तक लंबित बकाया वेतन का भुगतान नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। जब हमने इस बारे मे प्रबंध निदेशक यूसीडीएफ जयदीप अरोड़ा से बात की तो उन्होने बताया कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अनुपूरक बजट मे कर्मचारियो के वेतन हेतू तीन करोड रूपये स्वीकृत करा लिया गया है और जनवरी माह मे सभी कर्मचारीयो को वेतन दे दिया जायेगा इस बारे मे सभी प्रदर्शनकारी कर्मचारियो को अवगत भी करा दिया गया है फिर भी कर्मचारियो द्वारा इस तरह का व्यवहार उचित नही है प्रदर्शनकारियों में दुग्ध संघ कर्मी रतन सिंह पुंडीर, सुंदर सिंह नेगी, लक्ष्मी देवी, मीना उनाल, गिरीश चंद्र शर्मा, पप्पू लाल, अजीत कुमार सिंह, सर्वजीत यादव, नारायण सिंह, प्रताप सिंह, दिनेश मोहन, उज्ज्वल दास, किशन लाल, राकेश लाल और पूर्णिमा भंडारी आदि शामिल थे।

You may have missed

Share