राजीव भार्गव (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून
*रायपुर पुलिस की मुस्तदी के चलते निर्माणाधीन मकान से सामान चुराने वाला मात्र 12 घण्टे के अंदर शत प्रतिशत माल सहित गिरफ्तार कर लिया पकडा गया आरोपी, पूर्व में लूट के अपराध में भी जेल जा चुका है आरोपी नशे की लत को पूरी करने के लिए चोरी के कर रहा था
*घटना का विवरण-*
दिनाक 19.5.23 को वादी श्री अनिल कुमार मोर्य पुत्र मंसाराम मौर्य निवासी अपरतुन वाला वाला वाला थाना रायपुर देहरादून ने थाने पर आकर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि मेरे निर्माणाधीन मकान में अज्ञात चोर द्वारा दो एशियन पेंट की बाल्टी 20 किलोग्राम, जेके सीमेंट वॉलमैक्स पुट्टी 2 बैग 40 किलोग्राम, व पांच बैग अल्ट्राटेक सीमेंट के चोरी कर लिया गया है। जिस पर थाना रायपुर पर तत्काल मु0अ0सं0 215/23 धारा 380 भादवि पंजीकृत कर विवेचना अ0उ0नि0 राजकुमार बमोला के सुपुर्द की गई।
*पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाहीः* –
अभियोग के अनावरण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक अपराध तथा पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एव क्षेत्राधिकारी रायपुर देहरादून के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रायपुर* द्वारा चोरी के अनावरण हेतु वाह भूत की गिरफ्तारी हेतु 02 पुलिस टीम गठित की गई।
गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगभग 22 सीसीटीवी कैमरे देखे तथा पुराने चोरी व लूट के अपराधों में जेल गए अपराधियों का सत्यापन किया गया जिसके परिणाम स्वरूप एक व्यक्ति का हुलिया पूर्व में लूट के अपराध में जेल के अधिक से मिलता पाया गया। पुलिस टीम द्वारा लगातार सुरागरसी- पतारसी करते हुये दिनाक 19.5.23 को अभियुक्त प्रदुमन थापा को रिंग रोड से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से चोरी किए गए सीमेंट के 5 कट्टे ,दो एशियन पेंट की बाल्टी 20 किलोग्राम, जेके सीमेंट वॉलमैक्स पुट्टी 2 बैग 40 किलोग्राम बरामद किये गए।
*पूछताछ का विवरण*
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त प्रदुमन थापा द्वारा बताया की वह लूट व अन्य मामले में पहले 02 बार जेल जा चुका है । दो दिन पूर्व उसने निर्माणाधीन भवन से चोरी का सामान दो एशियन पेंट की बाल्टी 20 किलोग्राम, जेके सीमेंट वॉलमैक्स पुट्टी 2 बैग 40 किलोग्राम, व पांच बैग अल्ट्राटेक सीमेंट के चोरी करना स्वीकार किया गया। वह नशे का आदि है, नशे के लिए ही वह चोरी किया करता है, उसने यह चोरी भी नशे के लिए ही कि थी।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः* –
1- *प्रदुमन थापा पुत्र गोपाल थापा निवासी 10 A इंदर रोड डालनवाला देहरादून उम्र 22 वर्ष*
*आपराधिक इतिहास*
01- *मु0अ0सं0 348/19 धारा 392/411/34 भादवी*
02- *मु0अ0सं0 315/20धारा 379/411 भादवी*
*पुलिस टीम*
1. वरिष्ठ उपनिरीक्षक नवीन जोशी
2. उ0नि0 राजीव धारीवाल
3- अ0उ0नि0 राजकुमार बमोला
4. हेड कांस्टेबल प्रदीप
5. हेड कानि0 दीप प्रकाश
6. हेड का0 संतोष
7. कांस्टेबल सौरभ वालिया
8. कॉन्स्टेबल मनीष कुकरेती
More Stories
साथी फाउंडेशन का सरहानीय और अतुलनीय प्रयास, तीन दिनों में ही रोप दिये तीन सौ पेड, दरकते सरकते पहाड़ो पर लगाम लगाने के लिए वृक्षा रोपण का समझाया महत्व !
एसएसपी देहरादून को मिली गोपनीय सूचना पर दून पुलिस को मिली बडी सफलता,अपनी पहचान छिपाकर अवैध रूप से रह रहे बंगाली डॉक्टर बांग्लादेशी नागरिक को किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्ज़े से अवैध महत्वपूर्ण कागजात किये बरामद !
गुरु कृपा और गुरु भक्ति से धन्य हुआ देहरादून का पावन श्री दरबार साहिब, श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया गया श्री गुरु राम राय जी महाराज का महानिर्वांण पर्व, देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने समाधि स्थल पर किया गुरु चरणों का वंदन !