January 20, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

चंद्रबनी चौक पर ट्रक ने मचाया तांडव ,दो बाइको सहित कई वाहन तोडे, एक की मौत तीन घायल,ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा,मौके पर मची चीख पुकार।

देहरादून : देहरादून के चंद्रमणि चौक पर सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक बेकाबू ट्रक ने कई लोगों को कुचल दिया। हादसे में एक की मौत हुई और तीन लोग घायल हुए हैं। जिन्‍हेंं 108 के जरिए अस्‍पताल ले जाया गया है।प्राप्त सूचना के आधार पर आज दिनांक 28.11.2022 को स्माय लगभग 11:20 बजे चौकी isbt कोतवाली पटेलनगर पर कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि चंद्रबनी चौक पर एक दुर्घटना हो गई है सूचना पर तत्काल कोतवाली पटेल नगर पुलिस मौके पर पहुंची पाया की ट्रक संख्या HR 58A 8345 आशारोड़ी की ओर से आ रहा था जो हॉर्न बजाता हुआ आ रहा था चंद्र बनी चौक के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे टकरा गया जिसमे मोटरसाइकिल, स्कूटी ठेला रिक्शा ट्रक की चपेट में आ गए दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई तथा 3 लोग घायल हो गए।

घायलो के नाम पते

१ दिनेश पुत्र सुल्तान सिंह निवासी ग्राम मनोहरपुर पोस्ट सुंदरपुर थाना बिहारीगढ़ सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 45 वर्ष
२ उमा थापा पत्नी स्वर्गीय शंकर थापा निवासी अमर भारती चंद्रवणी उम्र 46 वर्ष
दोनों घायल महंत इंद्रेश अस्पताल में उपचाराधीन है
3 अशोक कंडवाल पुत्र चावड़ी प्रसाद निवासी गोरखपुर अर्काडिया ग्रांट प्रेमनगर देहरादून उम्र 58 वर्ष वेल्मेद हॉस्पिटल में उपचाराधीन है
तीनों घायलों की स्थिति सामान्य है
4 मृतक का नाम पता तस्दीक नहीं हो पाया है नाम पता तस्दीक करने का प्रयास किया जा रहा है घटना के संबंध में जांच प्रचलित है

*क्षतिग्रस्त वाहन*

मो सा स्प्लेंडर up 11R 8915
स्कूटी uk07 bn 3569

 

 

 

You may have missed

Share