देहरादून
पटेलनगर इलाके के ISBT के नजदीक एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जहां बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवती की मौत हो गयी। देहरादून से विकासनगर जाने वाली बस से हुआ हादसा, 22 वर्षीय मृतक युवती सहारनपुर की रहने वाली बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पटेलनगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची वही स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस देरी से पहुंचने का भी आरोप लगाया। बता दे कि बीते दिनों भी सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी।
तेज रफ्तार की चपेट में आने से कई लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे है लेकिन मौत की इस रफ्तार पर लगाम लगाने की जहमत जिम्मेदार विभाग नही उठा रहा है जिसका खामियाजा लोग अपनी जान देकर उठा रहे है।
More Stories
केदारनाथ धाम यात्रा करने वालो को लगा झटका,सड़क पर भारी मलबा आने से गौरीकुण्ड व सोनप्रयाग के बीच पैदल मार्ग कल रात से है बंद,मौसम के अनुकूल रहने पर मार्ग के सुचारु होने में लगेंगे 2से 3 दिन !,
जन संघर्ष मोर्चा ने सिंहपुरा- नावघाट पुल की कनेक्टिविटी का उठाया मामला, दलाली के चक्कर में पुल की एप्रोच रोड को ही भूलने का लगाया आरोप, मुद्दा उठने के बाद मुख्य सचिव ने फिर दिये कार्यवाही के निर्देश !
एसएसपी टिहरी के निर्देश पर थत्यूड़ पुलिस ने इंटर कालेज मे लगायी पाठशाला, मौजूद छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम यातायात और महिला अपराध की जानकारी देकर किया जागरूक !