December 25, 2024

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

तीर्थयात्रीयो से भरा टेम्पो ट्रेवलर करीब 60 फिट गहरी खाई मे गिरा, स्थानीय लोगो की मदद से पुलिस ने सभी को सकुशल निकाला बाहर,गुडगाँव से तीर्थ यात्रा करने आया था श्रद्धालुओ का समूह।

आज दिनांक 25.02.2024 को कोतवाली सोनप्रयाग पर सूचना प्राप्त हुई कि एक वाहन टेंपो ट्रैवलर HR38AF3478 जो कि गुड़गांव से आकर सोनप्रयाग होते हुए त्रियुगीनारायण की तरफ जा रहा था जिसमें कुल 13 यात्री सवार थे। उक्त वाहन स्थान किमाणा तोक के पास अचानक फिसल कर लगभग 15-20 मीटर नीचे गिर गया। वाहन सवार लोगों को स्थानीय व्यक्तियों द्वारा अति शीघ्र पहुंच कर तथा पुलिस को सूचना देकर तथा सभी यात्रियों को सकुशल निकालकर त्रियुगीनारायण उपचार हेतु भिजवाया गया। सभी यात्रियों का हाल-चाल जानकर पाया कि सभी की स्थिति सामान्य है, तीन-चार यात्रियों के चेहरे व पैर पर चोट लगी है। सभी यात्रियों द्वारा स्थानीय लोगों एवं पुलिस की इस मदद के लिए आभार प्रकट किया गया है।

You may have missed

Share