आज दिनांक 25.02.2024 को कोतवाली सोनप्रयाग पर सूचना प्राप्त हुई कि एक वाहन टेंपो ट्रैवलर HR38AF3478 जो कि गुड़गांव से आकर सोनप्रयाग होते हुए त्रियुगीनारायण की तरफ जा रहा था जिसमें कुल 13 यात्री सवार थे। उक्त वाहन स्थान किमाणा तोक के पास अचानक फिसल कर लगभग 15-20 मीटर नीचे गिर गया। वाहन सवार लोगों को स्थानीय व्यक्तियों द्वारा अति शीघ्र पहुंच कर तथा पुलिस को सूचना देकर तथा सभी यात्रियों को सकुशल निकालकर त्रियुगीनारायण उपचार हेतु भिजवाया गया। सभी यात्रियों का हाल-चाल जानकर पाया कि सभी की स्थिति सामान्य है, तीन-चार यात्रियों के चेहरे व पैर पर चोट लगी है। सभी यात्रियों द्वारा स्थानीय लोगों एवं पुलिस की इस मदद के लिए आभार प्रकट किया गया है।
More Stories
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तीन नए आपराधिक कानूनों के उत्तराखंड में क्रियान्वयन की समीक्षा की
10,000 का इनामी बदमाश आया दून पुलिस की गिरफ्त में, पुलिस ने अभियुक्त को गौतमबुद्वनगर, उत्तरप्रदेश से किया गिरफ्तार
हुडदंगियों, शराब पीकर वाहन चलाने वालों तथा यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वालों को दून पुलिस का कडा संदेश, यातायात नियमों का उल्लंघन/हुड़दंग करने वालों को बक्शा नही जाएगा