August 10, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

छोटा पटाखा बडा धमाका ,नाबालिक ने किया करनामा घर का दरवाजा तोड उडाये 05 लाख रु0 के आभूषण, ₹ 50000/ नगद और 101 अमरीकी डॉलर,

 

दिनांक 11-11-2022 को वादी श्री एम0के0 बहुखंडी पुत्र विजय राम निवासी सेक्टर 63 डिफेंस कॉलोनी थाना नेहरू कॉलोनी द्वारा सूचना दी गई कि किसी अज्ञात अभियुक्त द्वारा दिनांक 10-11-22 को उनके घर का दरवाजा तोड़कर हीरे की अंगूठी, सोने चांदी के जेवर तथा लगभग ₹50000/- नगद चोरी कर लिए है। उक्त सूचना पर थाना नेहरू कॉलोनी में तत्काल अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक अमित मोहन मंमगाई के सुपुर्द की गई।

चोरी की घटना की गंभीरता के दृष्टिगत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय द्वारा घटना का अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी महोदय के निकट पर्यवेक्षण में घटना के अनावरण हेतु थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया, किंतु घटना स्थल के आस-पास कोई भी सीसीटीवी कैमरा ना होने के कारण संदिग्ध अभियुक्त के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा मैनुअली सुरागरसी/पतारसी करते हुए संदिग्धों से पूछताछ की गई। पुलिस द्वारा किए गए अथक प्रयासों के परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल एक विधि विरुद्ध बालक को संरक्षण में लिया गया, जिसकी निशानदेही पर घटना में चोरी गया समस्त सामान गहने, पैसा व वादी की घर से चुराया गया डीवीआर डिफेंस कॉलोनी गेट के पास खाली प्लॉट में केले के पेड़ों के नीचे से बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त बाल अपचारी निवासी गोरखपुर डिफेंस कॉलोनी देहरादून को माननीय किशोर न्याय बोर्ड के सम्मुख प्रस्तुत किया जायेगा।

*बरामदगी :-*

1- एक हीरे की अंगूठी

2- एक पीली धातु का हार

3- टीवी धातु का मंगलसूत्र

4- 4 अंगूठियां पीली धातु की

5- 3 सिक्के पीली धातु के

6- 2 टॉप्स पीली धातु के

7- 5 नाक की फुलियां पीली धातु की

8- 3 कान की फूली पीली धातु

9- चार पाजेब सफेद धातु

10- एक पर्स ₹42000 नगद

11- 101 अमेरिकी डॉलर

12- घर से चोरी किया गया DVR

 

*पुलिस टीम :-*

1- श्री लोकेंद्र बहुगुणा, थानाध्यक्ष नेहरुकोलोनी

2- उ0नि0 योगेश दत्त, थाना नेहरुकोलोनी

3- उ0नि0 अमित मोहन ममगाईं

4- उ0नि0वि0 प्रद्युमन असवाल

5- का0 कुंवर राणा

6- का0 सुशील कुमार

You may have missed

Share