*झबरेड़ा पुलिस की सतर्कता से बची एक वन्यजीव हिरण की जान*
कल दिनांक 26.01.23 की देर शाम उ0नि0 संजय पूनिया व है0का0 नूर हसन ग्राम भलस्वागाज सांयकालीन गश्त में मामूर थे तो ग्राम भलस्वगाज में एक हिरन/पहाड़ा जंगलों से निकलकर गांव में आ गया जिसके पीछे कुत्ते लगे थे हिरण को कुत्तों द्वारा काटने से घायल किया गया था, जिसको स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आँचल डेरी के पास कुत्तों से बचाकर पकड़ा गया जिसके पश्चात पुलिस द्वारा वन दरोगा पंकज शर्मा को सूचना देकर मौके पर बुलाकर हिरण/पहाड़ा सुपुर्द किया गया वन अधिकारी द्वारा बताया कि यह हिरण की दुर्लभ प्रजाति जंगलों में विशेष जगह में रहती है हम हिरण को जंगल में हिरण के प्रजाति /परिवार के मध्य ही छोड़ेंगे तथा थाना झबरेड़ा पुलिस एवं स्थानीय ग्रामीणों की मदद से हिरण की जान बचने पर खुशी जाहिर करी।
*पुलिस “रेस्क्यू” टीम*
1-उ0 नि0 संजय पूनिया
2. HC 273 नूर हसन
3. वन दरोगा पंकज शर्मा
4. व ग्रमीण
More Stories
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, 40 शराबियों को हिरासत में लेकर पुलिस की बस सेवा से लाया गया थाने
सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस, मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैलाने वाले 3 फेसबुक पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भाजपा जिलाध्यक्ष की ओर से दिया गया शिकायती पत्र
भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थो के साथ 2 नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 9 लाख रू0 कीमत की 4 किलो 215 ग्राम अवैध चरस बरामद