
*झबरेड़ा पुलिस की सतर्कता से बची एक वन्यजीव हिरण की जान*
कल दिनांक 26.01.23 की देर शाम उ0नि0 संजय पूनिया व है0का0 नूर हसन ग्राम भलस्वागाज सांयकालीन गश्त में मामूर थे तो ग्राम भलस्वगाज में एक हिरन/पहाड़ा जंगलों से निकलकर गांव में आ गया जिसके पीछे कुत्ते लगे थे हिरण को कुत्तों द्वारा काटने से घायल किया गया था, जिसको स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आँचल डेरी के पास कुत्तों से बचाकर पकड़ा गया जिसके पश्चात पुलिस द्वारा वन दरोगा पंकज शर्मा को सूचना देकर मौके पर बुलाकर हिरण/पहाड़ा सुपुर्द किया गया वन अधिकारी द्वारा बताया कि यह हिरण की दुर्लभ प्रजाति जंगलों में विशेष जगह में रहती है हम हिरण को जंगल में हिरण के प्रजाति /परिवार के मध्य ही छोड़ेंगे तथा थाना झबरेड़ा पुलिस एवं स्थानीय ग्रामीणों की मदद से हिरण की जान बचने पर खुशी जाहिर करी।
*पुलिस “रेस्क्यू” टीम*
1-उ0 नि0 संजय पूनिया
2. HC 273 नूर हसन
3. वन दरोगा पंकज शर्मा
4. व ग्रमीण

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं दिव्या व दीपिका की बहादुरी को बताया गर्व का विषय
धामी सरकार की उधमसिंहनगर जनपद को बड़ी स्वास्थ्य सौगात, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को 300 बेड और 100 एमबीबीएस सीटें, उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज से बदलेगा तराई-भाबर का स्वास्थ्य परिदृश्य
मुख्यमंत्री ने कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत पहुंचकर अमर बलिदानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री ने सैनिकों एवं अग्निवीरों के साथ संवाद कर किया उत्साहवर्धन