September 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार विष्णु घाट पर सफाई के दौरान निकला अजगर सांप,एसपी देहात स्वप्न किशोर ने दिखाई दिलेरी,सिपाही की मदद से काबू कर बोरे मे किया कैद।

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद

कुछ देर पहले ही हर की पैड़ी के नजदीक स्थित विष्णु घाट पर की जा रही साफ-सफाई के दौरान अचानक गंगा जी से एक अजगर के तैरकर बाहर घाट पर निकलने से आम जनता/ श्रद्धालुगण के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया।

मौके पर मौजूद एसपी देहात श्री स्वप्न किशोर सिंह द्वारा अन्य पुलिस कर्मचारियों के सहयोग से अजगर को दबोचकर थैले में पैक किया और वन विभाग से सम्पर्क स्थापित कर पकड़े गए अजगर को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया।

निर्भिकता से अजगर पकड़कर अफरातफरी को शांत करने पर मौके पर मौजूद सभी लोगों ने तालियां बजाकर पुलिस टीम का उत्साहवर्धन किया।

You may have missed

Share