
चमनलाल (राष्ट्रीय दिया समाचार) डोईवाला
राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय गांधीग्राम बुल्लावाला डोईवाला में हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवन शैली और शिक्षा की प्रगति को उन्होंने आगे बढ़ाने के लिए जो कार्यक्रम को देश के लिए तय किए थे विद्यार्थियों को चंद्र प्रकाश पाल प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया। विद्यार्थियों द्वारा इस अवसर पर वाद विवाद प्रतियोगिताएं प्रस्तुत की गई जिसमें स्वच्छता पर गौरव कक्षा 8 और सुनाईबा कक्षा 8 के बीच और पर्यावरण एवं वृक्षारोपण पर रुद्र कक्षा 7 और मंतशा कक्षा 8 के बीच वाद विवाद हुआ विद्यार्थियों ने इस इस चर्चा का बहुत आनंद लिया । श्रीमती कुसुम शर्मा जी श्री ओम प्रकाश काम्बोज जी श्री नरेश कंबोज जी श्री मनीष नैैथानी और श्री राजकुमार जी और शिव प्रसाद सती जी द्वारा विद्यालय को चार पंखे प्रदान किए गए और दो पंखे प्राथमिक विद्यालय बुल्लावाला 3 में प्रदान किया गए। ग्राम प्रधान श्रीमती अमरजीत कौर द्वारा विद्यालय में वाटर कूलर स्थापित किया गया। इस अवसर पर सरोजबाला प्रधानाध्यापक प्राथमिक श्रीमती सुनीता रावत श्रीमती अरुणा नैथानी श्री सुभाष चंद शिक्षक शिक्षकाए उपस्थित रहे।

More Stories
देहरादून पुलिस का नशा तस्करो के विरुद्ध धरपकड़ अभियान लगातार जारी, दो अलग अलग थाना पुलिस ने दो नशा तस्करो को भेजा जेल!
भारत सरकार के प्रगति पोर्टल विषय पर पीआईबी देहरादून द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया संबोधित ,आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत के सपने को साकार करने में ‘प्रगति पोर्टल’ की अहम भूमिका : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी !
महाशिवरात्रि पर होंगी केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की घोषणा, शासन प्रशासन तैयारीयों को पूरा करने मे जुटा !