January 27, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पौड़ी के रिगणी खाल मे कार खाई मे गिरी, दुर्घटना मे एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत, पौड़ी पुलिस की तत्परता से एक घायल की बची जान l

राजेंद्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार ) कोटद्वार

14.03.2025 को पुलिस कंट्रोल रूम से थाना रिखणीखाल को सूचना प्राप्त हुई कि रिखणीखाल क्षेत्रान्तर्गत गुनेडी (राजस्व क्षेत्र) के पास एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गयी है। इस सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक रिखणीखाल व पुलिस टीम आपदा उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर देखने से पता चला कि एक वाहन (UK 07 AG 0321 स्विफ्ट कार) सड़क से लगभग 200 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर रखा है। पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। वाहन के पास पहुंचने से पता चला कि एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा है तथा दूसरे व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी है। कड़ी मशक्कत व स्ट्रेचर के सहारे घायल व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से खाई से निकालकर निजी वाहन के माध्यम से राजकीय चिकित्सालय रिखणीखाल पहुंचाया जहां घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बेस अस्पताल कोटद्वार रेफर किया गया तथा दुर्घटना में मृत्यु हुए व्यक्ति की पंचायतनामा की कार्यवाही की गयी।

*नाम पता घायल*

1.अमित रावत (उम्र 36 वर्ष) पुत्र श्री केसर सिंह रावत, निवासी- गुनेरी

 

*नाम पता मृतक*

1.मनवर सिंह (उम्र 60 वर्ष) पुत्र ठगे सिंह, निवासी- गुनेरी

You may have missed

Share