
रिपोर्ट =हिमांशु गौड(राष्ट्रीय दिया समाचार)सेलाकुई
देहरादून मे ऐटीएम बदल कर ठगी करने वाला एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत मे लिया है जो पिछले काफी समय से लोगो के ऐटीएम बदल कर उनके खातो से रूपये निकाल कर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे थे पकडे गये आरोपी ने हाल ही मे पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत हेमा शेरपा निवासी चन्द्रबदनी खालसा मोहब्बेवाला देहरादून और सेलाकुई क्षेत्रान्तर्गत मासूम अली पुत्र शौकत अली निवासी जमनपुर के साथ ऐटीएम बदल कर धोखाधड़ी की थी जिसके बाद सेलाकुई पुलिस ने घटना मे लिप्त आरोपी को गिरफ्त मे ले लिया जबकि उसके दो साथी अंधेरा का लाभ उठा कर भाग गये पकडे गये आरोपी का नाम प्रदीप कश्यप पुत्र चन्द्रभान कश्यप निवासी महतोली थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र- 26 वर्ष तथा अपने दो अन्य साथियों 01: परवेज उर्फ पम्पू पुत्र चतर सिंह निवासी महतोली थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र- 32 वर्ष हाल निवास बेरियर नं0 6 बहादराबाद हरिद्वार तथा 02: लव कुश पुत्र कदम सिहं निवासी उपरोक्त उम्र- 22 वर्ष हाल निवासी बहादराबाद हरिद्वार के साथ इन घटनाओ को घटित करना स्वीकार किया गया
विवरण वांछित अभियुक्त:
(1) अभि0 परवेज उर्फ पम्पू पुत्र चतर सिंह निवासी महतोली थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उ0प्र0
उम्र- 32 वर्ष हाल निवास बेरियर नं0 6 बहादराबाद जनपद हरिद्वार
(2) अभि0लव कुश पुत्र कदम सिहं निवासी उपरोक्त उम्र- 22 वर्ष हाल निवासी बहादराबाद
जनपद हरिद्वार।
बरामदगी: –
01: विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड: 51 अदद
02: थाना पटेलनगर मु0अ0सं0 791/22 धारा 420/379 भा0द0वि0 से संबंधित एसबीआई का
एटीएम व 14000 रूपये
03: थाना सेलाकुई में पंजीकृत 295/22 धारा 379 भा0द0वि0 से संबंधित एटीएम
पुलिस टीम
(1) उ0नि0 मुकेश नेगी
(2) हे0का0 222 चन्द्रपाल सिंह
(3) कानि0 1386 संजय कुमार
(4) कानि0 487 त्रेपन सिंह

More Stories
समानता और न्याय की दिशा में एतिहासिक कदम का 01 साल पूरा, 27 जनवरी को उत्तराखंड मनाएगा यूसीसी दिवस,यूसीसी दिवस का भव्य उत्सवः देहरादून में राज्य स्तरीय कार्यक्रम, मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत,सेवा, समपर्ण और उत्कृष्टता का सम्मान, यूसीसी दिवस पर अनेक होंगे सम्मानित,यूसीसी दिवस की तैयारियों को लेकर सीडीओ ने ली वर्चुअल समीक्षा बैठक, नोडल अधिकारियों को दिए अहम निर्देश !
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किश्तवाड़ जिले में आतंकियों से लोहा लेते बागेश्वर निवासी हवलदार गजेंद्र सिंह गढ़िया के शहीद होने पर जताया गहरा दुःख, शोक संवदेना की व्यक्त
कृषि मंत्री गणेश जोशी के निर्देशों के बाद कृषि सहायकों के मानदेय में हुई बढ़ोतरी, कृषि सहायकों के मानदेय 8300 से बढ़ाकर 12391 किया गया