January 20, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

बकरा खरीदने निकले आदमी का बन गया बकरा,कमरे मे ले जाकर की मारपीट,मोबाइल फोन और 45000/ रुपये लूटकर हुए फरार।

 

आज थाना पटेलनगर पर वादी भगवान सिह रावत पुत्र सहज राम निवासी कन्सेरु बडकोट जिला उत्तरकाशी द्वारा एक लिखित प्रार्थाना पत्र दिया कि आज दिनांक 31-10-2023 को मै अपने घर से देहरादून बकरी खरीदने आया था ISBT के पास समय 01.30 बजे मुझे 02 स्कूटी सवार व्यक्ति मिले जिनसे मैने बकरा मण्डी का पता पूछा तो उन्होने कहा कि हम भी बकरा मण्डी जा रहे है हमारे साथ बैठो और मै उनके साथ उनकी स्कूटी मे बैठ गया वह दोनो कहने लगे कि हमारे घर पर भी बकरे है तुम हमारे साथ हमारे घर चलो और बकरे देख लो और मुझे शकुन्तला एन्कलेव के अन्दर लास्ट मे ले गये वहाँ एक खाली कमरे मे ले जाकर मेरे साथ मारपीट की और मेरा मोबाइल फोन व 45,000/-रु0 छीनकर भाग गये । इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0-618/2023 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया, विवेचना उ0नि0 सतेन्द्र भाटी के सुपुर्द की गई। अभियुक्त गणो की तलाश जारी है ।

You may have missed

Share