January 20, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

केदारनाथ यात्रा मार्ग मे मलबा गिरने से हुआ बडा हादसा,मलबे मे समाई कई दुकाने,दर्जनभर से ज्यादा लोगो के लापता होने की सूचना,पुलिस और एसडीआरएफ पहुची मौके पर,राहत और बचाव कार्य जोरो पर।

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर वीरवार देर रात भीषण हादसा हुआ है। यात्रा में मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में डाट पुलिया के निकट भारी बारिश के बीच पहाड़ी से बड़ी मात्रा में आम और बोल्डर गिरे। इसकी चपेट में आने से 4-5 दुकानें ध्वस्त हो गईं, जबकि 12-13 लोग लापता बताए गए हैं। इनके मलबे के साथ बहने की आशंका जताई जा रही है। इनमें एक नेपाल निवासी दंपति और उनके पांच बच्चे शामिल हैं। मौके पर रुद्रप्रयाग प्रशासन के अधिकारियों की निगरानी में एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीमें सर्च ऑपरेशन में जुटी हैं।

नेपाल निवासी दंपति पांच बच्चों समेत मलबे में लापता

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना रात 11-11:30 बजे के बीच हुई। पूरी केदारघाटी में बारिश चल रही थी। तभी अचानक नजदीकी पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर गिरे, जिसने नीचे बनी दुकानों को चपेट में ले लिया। दुकानों में कुछ लोग थे। इनमें स्थानीय दुकानदार व उनके कर्मचारियों के अलावा नेपाल निवासी परिवार और कुछ अन्य लोग शामिल हैं। आया। एक व्यक्ति वहां से सुरक्षित निकलने में सफल रहा। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोग, पुलिस और एसडीआरएफ लापता लोगों के खोज एवं बचाव के लिए जुटे, लेकिन लगातार मलबा-पत्थर गिरने के कारण रात रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा।

भारी बारिश से सर्च ऑपरेशन प्रभावित

शुक्रवार तड़के खोज एवं बचाव अभियान पुनः आरंभ किया गया। आशंका जताई जा रही है कि लापता ज्यादातर लोग मलबे के साथ नीचे गौरीगंगा के तेज उफान में बह गए हैं। क्षेत्र में भरी बारिश के कारण अभियान में बाधा उत्पन्न हो रही है। गौरीकुंड से ही केदारनाथ के लिए पैदल यात्रा आरंभ होती है। ऐसे में इस पहले पड़ाव में बड़ी संख्या में यात्री रात्रि विश्राम के लिए रुकते हैं।

अब तक इनके नाम आए सामने

अब तक सरकारी तौर पर जिन्हें लापता बताया गया है, उनमें रुद्रप्रयाग जिले के जनई निवासी 23 वर्षीय आशु, तिलवाड़ा निवासी 18 वर्षीय प्रियांशु चमोला, बष्टी निवासी 28 वर्षीय रणबीर सिंह, नेपाल के जुमला अंचल के दिलीचौरा निवासी 28 वर्षीय अमर बोरा, अमर की 26 वर्षीय पत्नी अनिता बोरा, 14 वर्षीय पुत्री राधिका बोरा, 18 वर्षीय पुत्री पिंकी बोहरा, 7 वर्षीय पुत्र पृथ्वी बोहरा और 6 वर्षीय पुत्र जटिल और 3 वर्षीय पुत्र वकील, खाना भरतपुर राजस्थान निवासी 26 वर्षीय विनोद और नगला बंजारा सहारनपुर (यूपी) निवासी 25 वर्षीय मुलायम सिंह के साथ ही एक अज्ञात शामिल है।

 

You may have missed

Share