यूनेस्को क्लब दून वैली देहरादून एवं पंजाब नेशनल बैंक देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में माजरा स्थित मिनोचा हॉस्पिटल में स्वास्थ्य शिविर स्वर्गीय चंद्रकांता मिनोचा जी की स्मृति में आयोजन किया गया। कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि विराज डोगरा (डीजीएम पंजाब नेशनल बैंक) * विशिष्ट अतिथि *डॉ अजय खन्ना (सचिव आई एम ए उत्तराखंड) * डॉक्टर *संजय उप्रेती (अध्यक्ष आईएमए देहरादून)* रहें।
कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि श्री विराज डोगरा* ने कहा कि यूनेस्को क्लब दून वैली देहरादून द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम निश्चित रूप से आमजन को लाभ पहुंचाएगा जिससे वे अपने स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त कर अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देंगे और कोई समस्या आएगी तो
उसका निवारण करने पर तत्पर होंगे
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रामगोपाल गोयल जी ने कहा कि हमारा उद्देश्य यही रहता है कि हम किस तरह जनसेवा करें और जन-जन तक उसे पहुंचाएं और आमजन उसका लाभ उठाएं
इस अवसर पर डॉक्टर सुरेश गोयल जी ने कहा कि यह् क्लब निरंतर सामाजिक कार्यों में संलग्न है जैसा कि पूर्व में मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया उसी का है समय समय पर इस तरह के कार्य किए जाते हैं।
इस अवसर पर सचिन जैन ने बताया कि लगभग 200 लोगों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया निशुल्क जांच कराई स्वास्थ्य शिविर में ईसीजी ब्लड शुगर ब्लड प्रेशर पल्स एच बी ए वन सी एवम यूरिक ऐसिड किये गए।
इस अवसर पर डॉक्टर एसके मिनोचा विश्वास रमन शशिकांत मोहित सजवान प्रणव चौहान आशीष चौहान इन सभी डॉक्टर्स ने अपनी सेवाएं दी।
इस अवसर पर सचिन जैन मधु जैन रामकुमार अग्रवाल फाउंडर प्रेसिडेंट डॉ सुरेश गोयल पवन गुप्ता अजय गुप्ता अजय जसोला पारस भट्ट उमेश गुप्ता राहुल अग्रवाल हरिओम गुप्ता वर्षा गुप्ता शिप्रा अग्रवाल अंकित अग्रवाल नरेश गुप्ता डॉ व्यास अरविंद कुमार योगेश तनेजा चेयरमैन मेडिकल कैंप उपस्थित रहे।
More Stories
हर शाखा में 5,000 नए खाते, 30 करोड़ डिपॉजिट अनिवार्य, 1 अक्टूबर से ऑनलाइन सदस्यता अभियान”- डॉ. धन सिंह रावत
शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह में बोले मंत्री गणेश जोशी, शिक्षक राष्ट्र के निर्माता, मंत्री जोशी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
देहरादून की धड़कन ऐतिहासिक धरोहर घंटाघर सौन्दर्यीकरण, जिला प्रशासन द्वारा देहरादून सिटी में स्थापित 13 आधुनिक लांग रेंज इमरजेंसी सायरन का मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन, पुलिस थाना, चौकियों में एक साथ बजेंगे लांग रेंज इमरजेंसी सायरन, पैनिक की नहीं कोई बात