
आज वार्ड 36 बूथ न 118 विजय पार्क 1 मे बूथ अध्यक्ष श्री राजीव कथूरिया जी के निवास मे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात के 98 वे संस्करण कार्यक्रम् मन की बात की प्रभारी मधु जैन ने स्थानीय निवासियों के साथ संपन्न कराया।
इस अवसर पर बूथ प्रभारी मधु जैन ने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा की गयी मन की बात की सराहना करते हुए कहा कि हम सभी को उनके ओजस्वी विचारो को सुनना चाहिए उस पर अमल करना चाहिए। और जन जन तक उनको पहुचाना चाहिए। नरेंद्र मोदी जी ने पूरे भारत वर्ष को विश्व गुरु बनाया । जिसमे जन जन इच्छा पूर्ति हेतु कई तरह की योजनाएं आमजन के लिए प्रदान की। जिससे सभी को उसका लाभ पहुंचा जो जिसका अब तक सभी लाभ उठा रहे है।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री सचिन जैन जी,सरोज अग्रवाल जी, सरिता शर्मा जी, विजय कुमार रहेजा जी, नीरजा रहेजा जी, अर्चना कथूरिया जी ,बी पी कैथल जी, एच आर खुराना जी शशि जैन जी मनोज राणा जी एवम स्थानीय बच्चे भी शामिल रहे।


More Stories
उत्तराखण्ड एसटीएफ के साईबर थाना कुमाऊँ परिक्षेत्र रूद्रपुर पुलिस टीम ने दो साईबर ठगो को किया गिरफ्तार,आरोपियों ने ‘कैम्पा कोला’ की डिस्ट्रीब्यूटरशिप दिलाने के नाम पर कुल 23.55 लाख रुपये की धोखाधड़ी की घटना को दिया था अंजाम !
भाजपा राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष व सांसद राज्यसभा नरेश बंसल के तत्वाधान मे खेल,शिक्षा एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित “सांसद खेल महोत्सव” जनपद/संसदीय क्षेत्र मे विभिन्न खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन !
टिहरी की नरेंद्रनगर पुलिस ने निभाया मानवता का धर्म,बिछड़े हुए बोलने में असमर्थ बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों के किया हवाले ।