December 24, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

राजधानी मे वार्ड 36 के बूथ नम्बर 118मे लगा कार्यकर्ताओ का जमावडा, दिल लगा कर सुनी मोदी के मन की बात।

आज वार्ड 36 बूथ न 118 विजय पार्क 1 मे बूथ अध्यक्ष श्री राजीव कथूरिया जी के निवास मे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात के 98 वे संस्करण कार्यक्रम् मन की बात की प्रभारी मधु जैन ने स्थानीय निवासियों के साथ संपन्न कराया।
इस अवसर पर बूथ प्रभारी मधु जैन ने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा की गयी मन की बात की सराहना करते हुए कहा कि हम सभी को उनके ओजस्वी विचारो को सुनना चाहिए उस पर अमल करना चाहिए। और जन जन तक उनको पहुचाना चाहिए। नरेंद्र मोदी जी ने पूरे भारत वर्ष को विश्व गुरु बनाया । जिसमे जन जन इच्छा पूर्ति हेतु कई तरह की योजनाएं आमजन के लिए प्रदान की। जिससे सभी को उसका लाभ पहुंचा जो जिसका अब तक सभी लाभ उठा रहे है।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री सचिन जैन जी,सरोज अग्रवाल जी, सरिता शर्मा जी, विजय कुमार रहेजा जी, नीरजा रहेजा जी, अर्चना कथूरिया जी ,बी पी कैथल जी, एच आर खुराना जी शशि जैन जी मनोज राणा जी एवम स्थानीय बच्चे भी शामिल रहे।

You may have missed

Share