September 9, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

लक्खीबाग पुलिस से कूछ मीटर की दूरी पर मचाया तांडव, मना करने पर स्थानीय लोगो के साथ की मार-पीट,तहरीर के बाद भी पुलिस बनी मूकदर्शक।

देहरादून का लक्खीबाग पुलिस चौकी क्षेत्र का गऊ घाट भले ही कभी गाय माता के पानी पीने के लिये विख्यात रहा हो लेकिन आजकल गऊ घाट वाली गली शराबीयो की पसंदीदा जगह बनी हुई है जहा रात के 9 बजते ही मधुशला सज जाती है जिसमे लडके और लडकिया समाज की शर्म और हया को ताक पर रख कर सरेआम पैग छलकाते नजर आते है इसी तरह का मंजर देख कर कल करीब 10:30 बजे रात्री अपने घर को जा रहे अक्षत जैन ने इसका विरोध किया तो शराब पी रहे लडके लडकियो ने संख्याबल के बलबूते अक्षत जैन और उसके मित्र से मार पिटाई कर अक्षत जैन को लहूलुहान कर दिया और वहा से रफूचक्कर हो गये जिसके बाद वहा से गुजर रहे लोगो ने अक्षत जैन को वहा से उठाकर राजकीय मेडिकल कालेज इलाज हेतु लेकर गये तो पता चला की घायल को गंभीर चोटें आई हैं जब इस मामले मे पुलिस चौकी लक्खीबाग को लिखित तहरीर दी गई है इस मामले को लेकर लक्खी बाग चौकी इंचार्ज प्रवीन पुंडीर का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद से ही पुलिस ने उस जगह के सीसी टीवी कैमरे खंगाले जा रहे कैमरे देखने के बाद आरोपीयो की पहचान होने पर तुरंत कार्यवाही की जायेगी साथ दोबारा से इस तरह की घटना न हो इसके लिए इस क्षेत्र मे चीता पुलिस की नियमित गस्त की शुरू की जाएगी ,आपको बता दे कि देहरादून के एजुकेशन हब बनने के बाद यहां पर दूसरे प्रदेश से और दूसरे जिलों से बच्चे पढ़ने आ रहे हैं जिन्हे मां -बाप का संरक्षण न होते हुए यह लोग किराए के कमरों में रहते हैं और अपने पैसों पर शराब पीना नशीले पदार्थ का सेवन करना यह इनकी मुख्य भूमिका बन जाती है। जिसके साथ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं जिसके चलते स्थानीय लोगों को इनकी हरकतो के चलते कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है आपको बता दे कि दर्शनी गेट के मुख्य बाजार के बंद होते ही यहा पर इन नशेड़ीयो का जमावड़ा लग जाता है है जिसके चलते यहा पर रहने वाले परिवार खुद को असुरक्षित और असहज महसूस कर रहे है ऐसे मे कोतवाली पुलिस को रात्री गस्त बढाकर इन असमाजिक तत्वो से इस क्षेत्र से दूर रखना ही पडेगा वर्ना सर्दी की सर्द रातो मे ये नशेडी नशे मे कीसी भी दुकान मकान का ताला तोडकर कीसी बडी घटना को अंजाम देने मे ज्यादा देर नही लगायेगे।

You may have missed

Share