September 6, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

कालिंदी अस्पताल पर 409/420/467/468/471मे मुक़दमा हुआ दर्ज,आयुष्मान योजना के नाम पर सरकार को लगा रहा था चूना,अपर निदेशक स्वास्थय प्रधीकरण ने कोतवाली विकासनगर मे कराया मुक़दमा कराया दर्ज।

हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार) सेलाकुई

स्वास्थय विभाग की योजना आयुष्मान कार्ड से मुफ्त ईलाज मे कालींदी अस्पताल का फर्जीवाड़ सामने आने के बाद अतुल जोशी अपर निदेशक स्वास्थय प्रधीकरण द्वारा कोतवाली विकासनगर मे आकर एक प्रार्थना पत्र कालिन्दी हास्पिटल एण्ड डंस्टीटयूट विकासनगर के चैयरमेन/सी0ई0ओ0 सतीश कुमार जैन तथा अन्य व्यक्तियो के द्वारा कालिन्दी अस्पताल मे आयुष्मान * योजना के मरीजो के बजाय अन्य व्यक्तियो का उपचार कर आयुष्मान योजना के मरीजो के जीवन की सुरक्षा से खिलवाड करना व फर्जी हस्ताक्षर कर धोखाधडी से क्लैम लेकर राज्य स्वास्थय प्रधीकरण चिकित्सालय एंव स्वास्थय विभाग उत्तराखण्ड साशन को आर्थिक छती पंहुचाने सम्बन्धित लाकर दाखिला किया दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली विकासनगर देहरादून मे धारा 409/420/467/468/471भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया है,अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है ।

You may have missed

Share