
एसएसपी नैनीताल डॉ० मंजूनाथ टी०सी० ने कड़ा रुख अपनाते हुए नैनीताल क्षेत्र में शराब के नशे मे धुत्त होकरअपने वाहन से 03 लोगों को कुचलने के मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए आरोपी पुलिसकर्मी राकेश वोरा को तुरंत निलंबित करते हुए मुक़दमा दर्ज़ करने के आदेश जारी कर दिये है एसएसपी ने कहा की कानून सबके लिए समान है, चाहे वह कानून का रखवाला ही क्यों न हो आपको बता दे की रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल में तैनात कांस्टेबल राकेश बोरा* द्वारा कर्तव्यहीनता, नशे में वाहन चलाकर तल्लीताल क्षेत्र के फांसी गधेरा के पास 03 लोगों को टक्कर मारने की घटना कारित कर पुलिस विभाग की छवि को धूमिल किया गया।जिसके बाद आज दिनांक 26.12.2025 को *उक्त कर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित* किया गया है तथा उक्त के विरुद्ध थाना तल्लीताल में *सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही* की जा रही है घटना के बाद एसएसपी नैनीताल का स्पष्ट संदेश दिया की पुलिस एक अनुशासित बल है।* किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा शराब का सेवन कर वाहन चलाने, सार्वजनिक स्थान पर अनुशासनहीन आचरण करने या कानून का उल्लंघन करने की कोई भी घटना सामने आती है, *तो उसे किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसएसपी ने कहा की दोषी पुलिसकर्मी चाहे किसी भी रैंक या पद पर क्यों न हो, उसके विरुद्ध तत्काल कठोर विभागीय कार्यवाही के साथ-साथ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जाएगा। कानून सबके लिए समान है, चाहे वह कानून का रखवाला ही क्यों न हो।

More Stories
उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी देहरादून की बैठक का आयोजन, विभिन्न समस्याओं पर हुई चर्चा
संडे को जाम का सबब बने संडे बाजार पर डीएम सविन बंसल ने लिया बड़ा एक्शन;संडे बाजार को आईएसबीटी के समीप मेट्रो रेल लिमिटेड की भूमि पर किया स्थानान्तरित !
एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध सख़्त रुख, सोशल मीडिया पर धार्मिक भड़काऊ पोस्ट कर नफरती नारों के दम पर माहौल खराब और मारपीट करने वाला अभियुक्त जुनैद इदरीसी को किया गिरफ्तार !