देहरादून
भारतीय प्रशासनिक सेवा (उत्तराखण्ड संवर्ग) के निम्नलिखित अधिकारियों को, उनके नामों के सम्मुख कॉलम-3 में अंकित तिथि से, भारतीय प्रशासनिक सेवा के सुपरटाईम वेतनमान रू० 37,400-67,000 + ग्रेड पे रू0 10,000/- (पे मैट्रिक्स लेवल-14 ) में, जनहित में, प्रोन्नति प्रदान किये जाने की श्री राज्यपाल महोदय सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं। वेतनमान रू0 37,400-67,000 ग्रेड पे रू0 10,000/- (पे मैट्रिक्स लेवल-14

दीपक रावत, भा०प्र०से0-2007
वी० षणमुगम, भा०प्र०से0-2007
डॉ० आर० राजेश कुमार, भा०प्र०से0-2007
डॉ० नीरज खैरवाल, भा0प्र0से0-2007
विनय शंकर पाण्डेय, भा०प्र०से०-2007
दीपेन्द्र कुमार चौधरी, भा0प्र0से0-2007
सुरेन्द्र नारायण पाण्डेय, भा0प्र0से0-2007
विनोद कुमार सुमन, भा०प्र०से0-2007 8.

More Stories
जिलाधिकारी की नालायक कुपुत्र को दो टूक,अपनी मॉ के पावं गिरकर माफी मांगो, वरना होगा जिला बदर !
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने गला काट मंझा बेचने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के कब्ज़े से भारी मात्रा मे अवैध मांझा बरामद कर बचाई कई लोगो की जान, पुलिस की आँखों से बचकर दानिश कर रहा था मौत के माँझे का व्यापार !
समानता और न्याय की दिशा में एतिहासिक कदम का 01 साल पूरा, 27 जनवरी को उत्तराखंड मनाएगा यूसीसी दिवस,यूसीसी दिवस का भव्य उत्सवः देहरादून में राज्य स्तरीय कार्यक्रम, मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत,सेवा, समपर्ण और उत्कृष्टता का सम्मान, यूसीसी दिवस पर अनेक होंगे सम्मानित,यूसीसी दिवस की तैयारियों को लेकर सीडीओ ने ली वर्चुअल समीक्षा बैठक, नोडल अधिकारियों को दिए अहम निर्देश !