
देहरादून
न्यू दून ब्लॉसम्स स्कूल सहस्त्रधारा रोड देहरादून में 75 वा आजादी के अमृत महोत्सव का शुभारम्भ मुख्य अतिथि रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ द्वारा किया गया। विधायक द्वारा राष्ट्रीय स्तर चल रहे अमृत महोत्सव की जानकारी बच्चों और स्टाफ को दी। साथ ही विधायक द्वारा बच्चो को अपने राष्टीय झंडे के महत्व और नियमो के बारे मे विस्तार से बताया और अपने झंडे पर मर मिटने वालो के बारे मे चर्चा कर बच्चो से राष्ट्र के लिए अच्छे नागरिक बनने का वायदा लिया और स्कूल प्रबंधन को अमृत महोत्सव की भव्य आयोजन पर बधाई एवं शुभकामनाये दी इस मौके पर रायपुर विधायक उमेश शर्मा, पार्षद संजीव मल्होत्रा एवं विधायक प्रतिनिधि पंकज खरे सहित कई गणमान्य उपस्तिथ रहे।

More Stories
पौड़ी पुलिस ने भारत के गृहमंत्री के लक्ष्मणझूला भ्रमण कार्यक्रम को लेकर की व्यापक एवं सुदृढ़ तैयारी,वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस बल को उच्चाधिकारियों द्वारा विस्तृत ब्रीफिंग कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
जिलाधिकारी की नालायक कुपुत्र को दो टूक,अपनी मॉ के पावं गिरकर माफी मांगो, वरना होगा जिला बदर !
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने गला काट मंझा बेचने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के कब्ज़े से भारी मात्रा मे अवैध मांझा बरामद कर बचाई कई लोगो की जान, पुलिस की आँखों से बचकर दानिश कर रहा था मौत के माँझे का व्यापार !