September 5, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पी एफ की धनराशि डकारने वाला 25000/का ईनामी शातिर चढा पुलिस के हत्थे, धोखाधड़ी करने के एक साल से चल रहा था फरार।

श्री सुरेश कुमार पुत्र श्री मायाराम नि0 भराड पो0 कण्डोई तह0 चकराता देहरादून द्वारा तहरीर दी कि विपक्षी ऋतुराज चतुर्वेदी द्वारा वादी व उसके सहकर्मी के वेतन से प्राप्त किये गये पी0एफ की धनराशी को सम्बन्धित पी0एफ खातों मे नही जमा नही की गया व धोखाधडी की गयी, उक्त तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर में मु0अ0सं0 295/21 धारा 420/406/409/467/468/ 471 भादवि बनाम ऋतुराज चतुर्वेदी पंजीकृत किया गया । विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा लगातार अभियुक्त की तलाश व गिरफ्तारी हेतु विभिन्न ठिकानों पर दबिश दी गयी किन्तु अभियुक्त के सम्बन्ध में कोई जानकारी नही मिल पा रही थी। इसके पश्चात अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु मा0न्यायालय से अभियुक्त का गिरफ्तारी वारण्ट जारी करवाया गया तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अभियुक्त के नाम पर 10,000/- रु0 का ईनाम घोषित किया गया था । अभियुक्त के लगातार 01 वर्ष से अधिक से फरार रहने पर श्री दलीप सिंह कुंवर पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,जनपद देहरादून द्वारा अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित करते हुए अभियुक्त पर ईनामी धनराशि को बढाकर 25000 रू0 किया गया था। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु श्री सर्वेश पंवार, पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय, श्रीमती सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक नगर महोदया तथा श्री आशीष भारद्वाज, क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर महोदय के मार्गदर्शन में श्री पी0डी0भट्ट थानाध्यक्ष थाना प्रेमनगर के नेतृत्व में अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया । गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार अथक प्रयासों से इलैक्ट्रॉनिक सर्विलांस, सुरागरसी व पतारसी की मदद से दिनांक 01-05-2023 को अभियुक्त ऋतुराज चतुर्वेदी को मालवीय नगर दिल्ली से गिरफ्तार किया गया । जिसको समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता*: ऋतिराज चतुर्वेदी पुत्र स्व0 रिपुहन विलास चतुर्वेदी नि0 मैसर्स शर्मा इन्जीनियर्स विंग नं0 07/22 प्रेमनगर देहरादून

*पुलिस टीम* :-
*थानाध्यक्ष पी0डी0 भट्ट*
व0उ0नि0 प्रवीण पुण्डीर
उ0नि0 सैय्यदुल बहार
कानि0 नितिन
कानि0 किरण एसओजी

You may have missed

Share