दिनांक 28/03/2023 से 30/03/2023 तक जनपद में G-20 कार्यक्रम आयोजित था। जिस दौरान ड्यूटी हेतु कई जनपदों से पुलिस बल आया था। हरिद्वार जनपद से आए ट्रैफिक कानि0 रितेश कुमार की ड्यूटी बाजपुर चौराहे पर लगी थी। ड्यूटी के दौरान उन्हें रोड एक्सीडेंट में घायल एक महिला मिली। जिसे रितेश कुमार द्वारा उचित ईलाज हेतु नजदीकी अस्पताल ले जाया गया व उचित ईलाज करवाया गया।
एसएसपी उधमसिंहनगर डॉ0 मंजुनाथ टी सी ने उक्त कानि0 के सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया।
More Stories
परिवहन विभाग ने सड़क दुर्घटनाओ को रोकने और दुर्घटना के उपरांत घायलों को प्राथमिक उपचार देने के लिए चलाया जन जागरूकता कार्यक्रम, सन 2030 तक सड़क दुर्घनाओ को 50 % कम करने का रखा लक्ष्य !
एम्स ऋषिकेश में दिमाग की संकुचित रक्तवाहिनी का कैरोटिड आर्टरी स्टेंटिंग द्वारा सफल प्रत्यारोपण !
अपर पुलिस महानिदेशक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पुलिस अधिकारियो की ले बैठक, बैठक में साम्प्रदायिक माहौल खराब करने वालों पर सख्त नज़र रखने के दिये निर्देश !