हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार) सेलाकुई
अब्दुल रहमान निवासी जीवनगढ़ ने पुलिस चौकी पहुचकर सूचना दी की अज्ञात चोरों द्वारा पंवार मार्केट अम्बाडी से मोटरसाइकिल चोरी की गई थी ,वादी की तहरीर के आधार पर कोतवाली विकासनगर में मु0अ0सँ044/23 धारा-379 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था,घटना के तुरंत आवरण हेतु *श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय* जनपद देहरादून द्वारा आदेश/ निर्देश दिए गए है जिस क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय/ क्षेत्राधिकारी विकास नगर* महोदय के निकट पर्यवेक्षण में श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय कोतवाली विकास नगर द्वारा टीमें गठित की गई उक्त क्रम में गठित टीम द्वारा दिनांक 05.02. 2023 को 02 नफर अभियुक्त गणों (1) दीपक कुमार पुत्र गुमान सिंह निवासी बाढ़ वाला थाना विकासनगर देहरादून उम्र 25 वर्ष (2) राहुल चौहान पुत्र मोहन सिंह चौहान निवासी ग्राम लेल्टा थाना कालसी देहरादून हाल पता जमुना पुल बाढ़ वाला थाना विकासनगर देहरादून उम्र 26 वर्ष को तेलपुर झाल के पास से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया,दोनो अभियुक्त गणो को मा0न्यायालय पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
*नाम पता अभियुक्त*
1. दीपक कुमार पुत्र गुमान सिंह निवासी बाढ़ वाला थाना विकास नगर देहरादून उम्र – 25 वर्ष
2. राहुल चौहान पुत्र मोहन सिंह चौहान निवासी ग्राम लेल्टा थाना कालसी देहरादून हाल पता जमुना पुल बाढ़ वाला थाना विकासनगर देहरादून उम्र 26 वर्ष
*बरामदगी विवरण*
चोरी की मोटरसाइकिल संख्या- HP17 G 2360
*पुलिस टीम*
1. उप निरीक्षक अर्जुन सिंह गुसाईं चौकी प्रभारी डाकपत्थर
2. कां0 1296 सोनू राम
3. का0 793 संदीप
4.कां0 173 तेजपाल
More Stories
बुजुर्ग की पुकार पर दौड़ पड़े एसएसपी अजय सिंह, बुजुर्ग लाचार से पार्किंग में मिले जाकर, संबंधित थाना अध्यक्ष को तुरंत शिकायत को निवारण करने का दिया निर्देश !
उत्तराखंड एसटीएफ साइबर क्राइम पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई – फर्जी डॉक्टर और कस्टम अफसर बनकर सोशल मीडिया फ्रॉड से ₹50 लाख की ठगी करने वाले दूसरे शातिर आरोपी हिमांशु शिवहरे को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार।
शाबाश,, हरिद्वार पुलिस की तत्परता और सूझ बुझ से बची नौजवान की जान,पारिवारिक कारणों से मौत के फंदे से झूलने की कर रहा था तैयारी, श्यामपुर पुलिस ने समय से पहुंच सही सलामत उतारा फांसी के फंदे से !