September 5, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

6 माह से फरार 15000की इनामी “चोरनी” चढी पुलिस के हत्थे, सहारनपुर के बेहट से पुलिस ने किया गिरफ्तार।

रिपोर्ट =हिमांशु गौड सेलाकुई

दिनांक 29.06.2022 को श्री बलजीत सिह पुत्र अपार सिह निवासी लेहमन अस्पताल वाली गली एटनबाग हर्बटपुर थाना विकासनगर देहरादून द्वारा कोतवाली विकासनगर पर तहरीर दी की अज्ञात चोरो द्वारा खुद के घर से नगदी व ज्वैलरी चोरी कर लिये है जिस सम्बन्ध मे कोतवाली विकासनगर मे धारा 380/457/120बी/411भादवि मे अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 वैभव गुप्ता के सुपुर्द हुई दिनांक 18.07.2022 को एक अभि0 नासिर पुत्र कमरुदीन को कोतवाली विकासनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया तथा अभियुक्ता सितारा पत्नी नासिर निवासी बेहट थाना बेहट जिला सहारनपुर उ0प्र0 घटना के बाद से लगातार फरार चल रही थी अभियुक्ता के गिरफ्तारी हेतु अभियुक्ता के घर तथा सम्भावित स्थानो पर पूर्व में कही बार दबिश दी गयी तो अभियुक्ता सितारा उपरोक्त गिरफ्तारी से लगातार बच रही थी अभियुक्ता की गिरफ्तारी हेतु राज्य सरकार द्वारा 15000/- रुपये का ईनाम घोषित किया गया था दिनांक 14.12.2022 को कोतवाली विकासनगर पुलिस द्वारा थाना प्रेमनगर पुलिस की मदद से अभियुक्ता सितारा पत्नी नासिर निवासी बेहट थाना बेहट जिला सहारनपुर उ0प्र0 प्रेमनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया अभियुक्ता को आज मा0न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
नाम पता अभियुक्ता
सितारा पत्नी नासिर निवासी बेहट थाना बेहट जिला सहारनपुर उ0प्र0उम्र 30वर्ष ।
पुलिस टीम
1-उ0नि0 वैभव गुप्ता चोकी प्रभारी हर्बटपुर कोतवाली विकासनगर देहरादून ।
2-कानि0 646 प्रवीण कुमार थाना विकासनगर देहरादून ।
3-कानि0142 मोहन कुमार थाना विकासनगर देहरादून ।
4-म0का0 692 कमलेश थाना विकासनगर देहरादून ।
5-कानि0 नवीन SOG देहात ।

You may have missed

Share