सुमीत खन्ना (राष्ट्रीय दिया समाचार) प्रेमनगर
“नशा मुक्त देवभूमि” के तहत देहरादून पुलिस की बड़ी कार्यवाही, थाना प्रेमनगर तथा SOG देहरादून की संयुक्त टीम द्वारा 123 ग्राम स्मैक के साध 02 तस्करों को किया गिरफ्तार।*
मा0 मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड महोदय के उत्तराखण्ड को वर्ष 2025 तक नशामुक्त (ड्रग फ्री देवभूमि) उत्तराखण्ड बनाने के सापेक्ष चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 22-05-2023 को पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे के विरुद्ध मिल रही शिकायतों पर कठोर कदम उठाते हुये पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी (OPS) के निकट पर्यवेक्षण में थाना प्रेमनगर पुलिस तथा SOG देहरादून की संयुक्त कार्यवाही के द्वारा संदिग्ध व्यक्तियो / वाहनो आदि की संघन चैकिग अभियान चलाया गया, जिसमे नन्दा की चौकी की ओर से पैदल पैदल आ 02 संदिग्ध व्यक्तियों को चैक किया गया तो दोनो क्रमशः (1) अमित पाल पुत्र कल्याण सिंह (2) ऋषभ अदलखा पुत्र सुरेन्द्र कुमार को अवैध 123 ग्राम स्मैक (63+60ग्राम) सहित नन्दा की चौकी प्रेमनगर के पास अन्तर्गत धारा 8/21 NDPS ACT मे गिरफ्तार किया गया।
अभि0गणो से उक्त बरामदा माल के सम्बन्ध मे गहनता से पूछताछ की गयी तो अभि0 गण द्वारा बताया गया की हम स्मैक के आदि हैं तथा कुछ स्मैक हम यहां कॉलेज के छात्रों को बेच देते हैं ताकि अच्छा खासा मुनाफा कमा सके। हम यह काम पहले की कर चुके हैं।
*नाम पता अभि0गण :-*
1- अमित पाल पुत्र स्व0 कल्याण सिंह नि0 निकट प्राथमिक विद्यालय दीपनगर, थाना नेहरु कालोनी, देहरादून
2- ऋषभ अदलक्खा पुत्र सुरेन्द्र कुमार नि0 डांडीपुर मो0 तिलक रोड, थाना कोत0 नगर, देहरादून
*बरामदगी :-*
1- अभियुक्त अमित पाल पुत्र कल्याण सिंह से 63 ग्राम स्मैक
2- अभियुक्त ऋषभ अदलक्खा पुत्र सुरेन्द्र कुमार के कब्जे से 60 ग्रा0 स्मैक
*पुलिस टीम :-*
1- पी0डी0 भट्ट (थानाध्यक्ष प्रेमनगर)
2- व0उ0नि0 प्रवीण सिंह पुण्डीर
3- उ0नि दीपक मैठाणी
4- हे0का महेन्द्र सिंह
5- कां0 1673 अमित झाझरा
6- कां0 188 मनीष
7 का चालक जी एस सैनी
*टीम SOG देहरादून*
1- निरीक्षक मुकेश त्यागी (एस0ओ0जी प्रभारी)
2- कां0 ललित
3- कां0 पंकज
4- कां0 देवेन्द्र
More Stories
सीएम धामी का सख्त रुख, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ विजिलेंस को दी खुली छूट, 2021 में सिर्फ पांच गिरफ्तारी, 2024 में 38 तक पहुंची गिरफ्तारियों की संख्या
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड़ के मदरसों में स्कॉलरशिप वितरण में हुयी धांधली पर दिए जांच के आदेश, सरस्वती शिशु मंदिर के नाम से अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति लेने के बाद मचा हड़कंप
द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन ने लिया प्रशिक्षण कार्यों का जायजा,निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारी समयबद्ध रूप से करें दायित्वों का निर्वहन – जिलाधिकारी,अगस्त्यमुनि में 684 मतदान कार्मिकों को दिया गया निर्वाचन प्रशिक्षण, निर्वाचन प्रक्रिया हेतु सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ – पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रल्हाद कोंडे !