August 7, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

12 घंटे की मेहनत ने किया कमाल, गाड़ी को साइड ना देने के बाद नौक झोक मे फायर झोक कर फरार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ़्तार।

दिनांक 13 नवंबर 2022 को समय 03:18 बजे वादी रोहन सिंह पुत्र दिनेश कुमार निवासी कुडकावाला थाना डोईवाला द्वारा थाना राजपुर में सूचना दी गई कि दिनांक 12 नवंबर 2022 को रात्रि लगभग 23:30 बजे जब वह तथा उसका साथी अंश भाटिया पुत्र श्री जी0एस0 भाटिया निवासी किशन नगर चौक अपने अन्य साथियों के साथ मसूरी से किशन नगर चौक की ओर जा रहे थे, तो थाना राजपुर क्षेत्र अंतर्गत जोहड़ी गांव अनारवाला के पास एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी गाड़ी रोककर उनके साथ गाली गलौज करते हुए उनके ऊपर फायर कर दिया, जिसमें एक गोली वादी के साथी के घुटने को छूती हुई निकल गई व दूसरी गोली उसके पेट में लगी, जिससे वादी का साथी बुरी तरह घायल हो गया जिसे तत्काल उनके द्वारा उपचार हेतु मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

वादी की तहरीर पर तत्काल थाना राजपुर पर मुकदमा अपराध संख्या धारा 287/2022 धारा 307/ 504 भारतीय दंड संहिता पंजीकृत किया गया तथा घटना की सूचना उच्चाधिकारीगणो को दी गयी।

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा तत्काल घटना का अनावरण करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। महोदय से प्राप्त दिशा निर्देशों के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व क्षेत्राधिकारी डालनवाला महोदय के दिशा निर्देशन में थाना राजपुर पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज तथा मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर घटना का अनावरण करते हुए आज दिनांक 13 नवंबर 2022 को घटना में संलिप्त अभियुक्त हिमाशु गौड़ को पुरकुल रोड़ राजपुर से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिस्टल तथा कार्टेज बरामद किए गए। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

प्रारंभिक पूछताछ में प्रकाश में आया है कि अभियुक्त अपने घर माजरा से मसूरी जा रहा था, अनार वाला जोहड़ी के पास सामने से आ रही वादी की गाड़ी द्वारा पास न दिए जाने पर उसके द्वारा गाड़ी से उतर कर वादी के साथ गाली गलौज करते हुए उन पर फायर कर दिया गया।

 

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-*

 

1- हिमाशु गौड पुत्र स्व0 श्री सुशील कुमार निवासी मूलचन्द इन्क्लेव माजरा, पटेलनगर देहरादून, उम्र- 33 वर्ष।

 

*बरामदगी :-*

 

1- .32 बोर पिस्टल

2- 04 खोखा कारतूस

3- 01 जिन्दा कारतूस

 

*नोट :- घटना का त्वरित अनावरण कर अभियुक्त की गिरफ्तारी करने पर पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा 5000/- रुपये के पुरुस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है।*

 

*मार्गदर्शक / पर्यवेक्षण अधिकारी :-*

 

1- श्रीमती सरिता डोभाल , पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून।

2-श्रीमती जूही मनराल, क्षेत्राधिकारी डालनवाला देहरादून।

 

*पुलिस टीम :-*

 

1- श्री जितेन्द्र चौहान, थानाध्यक्ष राजपुर देहरादून

2- उ0नि0 राकेश चौधरी, चौकी प्रभारी जाखन

3- उ0नि0 सुमेर सिंह, चौकी प्रभारी कुठालगेट

4- का0 सुरेन्द्र

5- का0 मुकेश बुटोला

6- का0 अंकुल

You may have missed

Share