
अमित चक्रवर्ती निवासी विंग नं0 6 प्रेमनगर द्वारा तहरीर दी कि उनकी प्रेमनगर चौक पर स्थित बीडी सिगरेट की दुकान से रात्रि में अज्ञात व्यक्तियों ने दुकान का शटर तोड कर नगद रेजगारी,CCTV कैमरा व सिगरेट चोरी कर ली है।जिस पर तत्काल मु0अ0सं0-43/23 धारा-380,457 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।प्रभारी निरीक्षक थाना प्रेमनगर* द्वारा तत्काल टीम गठित की गयी।गठित टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए सीसीटीवी कैमरों को चैक किया एवं मुखबिर मामूर किए गए।पुलिस टीम के प्रयासों से मुखबिर की सूचना पर दिनांक 08/03/23 को ठाकुरपुर रोड से तीन व्यक्तियों को पकड़ा,जिनके कब्जे से वादी की दुकान से चुरायी हुयी रेजगारी,सिगरेट के पैकेट,लाईटर व CCTV कैमरा बरामद हुए।जिस पर अभियुक्तों को अंतर्गत धारा 380,457,411 आईपीसी में गिरफ्तार किया गया।अभियुक्तों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
*नाम पता अभियुक्त गण*
1-आर्यन बिष्ट पुत्र धीरेन्द्र बिष्ट निवासी विवेक विहार PS राजपुर देहरादून उम्र-19 वर्ष।
2-अनिल अधिकारी पुत्र नितिन अधिकारी निवासी नारा शहद बैरकपुर जिला नीलगंज प0बंगाल उम्र-20 वर्ष।
3-वंश पुत्र कैलाश निवासी संजय नगर राजपुर चुंगी,आगरा उ0प्र0 उम्र-20 वर्ष।
*बरामदगी*
1-450 ₹ सिक्के(रेजगारी)
2-गोल्ड फ्लैक सिगरेट-11 पैकेट
3-प्लास्टिक लाईटर-45
4-एक CCTV कैमरा Q-100
*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 संदीप कुमार
2-उ0नि0 जगमोहन सिंह
3-अ0उ0नि0 नौशाद अंसारी
4-का0 नितिन
5-का0 शरत

More Stories
धामी सरकार की टिहरी जनपद को बड़ी सौगात, सुरसिंहधार नर्सिंग कॉलेज को पीजी की मान्यता, एमएससी नर्सिंग में 15 सीटों की स्वीकृति !
पौड़ी की लक्मण झुला पुलिस ने श्रद्धांलुओं के अनमोल जीवन को बचाने का किया भागीरथी प्रयास, गंगा घाटों के पास पत्थरों पर इमोशनल स्लोगन व जागरूकता संदेश लिखकर आमजन को किया सतर्क !
उधमसिंह नगर की रुद्रपुर पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार,पकडे गये आरोपी ने शादी की भीड़ के बीच हर्ष फायरिंग की घटना को दिया था अंजाम !