August 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

अवैध शराब की बिक्री करते हुए 01 महिला अभियुक्ता गिरफ्तार

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून* के द्वारा जनपद मे नशे की बढती प्रवृत्ति पर रोकथाम हेतु चलाये जा रहे *जन जागरूकता व तस्करों की गिरफ्तारी के अभियान* के संदर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिये गए आदेशों के अनुपालन में *पुलिस अधीक्षक नगर व *क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर * के मार्गदर्शन में *प्रभारी निरीक्षक प्रेमनगर महोदय* द्वारा गठित पुलिस टीम ने दिनांक 01/01/23 को 01 महिला को मांडूवाला पोस्ट ऑफिस के पास से मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब की बिक्री करते हुए पकडा।जिसके कब्जे से अंग्रेजी शराब व बीयर बरामद हुयी।अभियुक्ता के विरुद्ध थाना प्रेमनगर पर धारा 60 आबकारी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

*अभियुक्ता का विवरण*
दीपा देवी पत्नी भूपेन्द्र उर्फ भूरा निवासी नौगांव मांडूवाला थाना प्रेमनगर जिला देहरादून।उम्र 35 वर्ष

*बरामद माल का विवरण*
1-ROYAL STAG WHISKY
18 हाफ
10 पव्वे
2-BACARDY RUM
04 बोतल
20 हाफ
08 पव्वे
3-CARLSBERG BEER
24 कैन

*पुलिस टीम*
व0उ0नि0 प्रवीण पुंडीर
उ0नि0 संदीप कुमार
का0 नितिन
का0 महेंद्र
म0का0 लक्ष्मी

You may have missed

Share