वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून* के द्वारा जनपद मे नशे की बढती प्रवृत्ति पर रोकथाम हेतु चलाये जा रहे *जन जागरूकता व तस्करों की गिरफ्तारी के अभियान* के संदर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिये गए आदेशों के अनुपालन में *पुलिस अधीक्षक नगर व *क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर * के मार्गदर्शन में *प्रभारी निरीक्षक प्रेमनगर महोदय* द्वारा गठित पुलिस टीम ने दिनांक 01/01/23 को 01 महिला को मांडूवाला पोस्ट ऑफिस के पास से मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब की बिक्री करते हुए पकडा।जिसके कब्जे से अंग्रेजी शराब व बीयर बरामद हुयी।अभियुक्ता के विरुद्ध थाना प्रेमनगर पर धारा 60 आबकारी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
*अभियुक्ता का विवरण*
दीपा देवी पत्नी भूपेन्द्र उर्फ भूरा निवासी नौगांव मांडूवाला थाना प्रेमनगर जिला देहरादून।उम्र 35 वर्ष
*बरामद माल का विवरण*
1-ROYAL STAG WHISKY
18 हाफ
10 पव्वे
2-BACARDY RUM
04 बोतल
20 हाफ
08 पव्वे
3-CARLSBERG BEER
24 कैन
*पुलिस टीम*
व0उ0नि0 प्रवीण पुंडीर
उ0नि0 संदीप कुमार
का0 नितिन
का0 महेंद्र
म0का0 लक्ष्मी
More Stories
थाना प्रेमनगर ने टोंस नदी के मध्य बने टापू में फंसे थे 3 लोगो की बचाई जान , पुलिस टीम ने NDRF तथा SDRF के साथ मिलकर चलाया सफल रेस्क्यू ऑपरेशन, मानव चैन बनाकर तीनो को तेज़ बहाव से निकला बाहर, एसएसपी अजय सिंह खुद कर रहे आपरेशन को मॉनिटर !
प्राइवेट अस्पताल बना मौत का अड्डा: एक ही दिन में दो महिलाओं की ऑपरेशन के दौरान हुईं मौत, बहादराबाद क्षेत्र में फैले नर्सिंग होमों की खुली पोल ।
मुज़फ्फरनगर की भोपा पुलिस ने अवैध शास्त्रों के 14 कारोबारियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्ज़े से भारी मात्रा मे अवैध हथियार और कारतूस किये बरामद, एसएसपी ने पकड़ने वाली पुलिस टीम पर की ईनामो की बारिश !