राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार
दिनांक 25.04.25 को थाना बहादराबाद पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मुस्तफाबाद मदरसे से आगे इन्तजार के घेर मे कुछ लोग गौकशी का कार्य करने वाले है।
उक्त सूचना पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचे तो व्यक्ति एक गौवंश पशु गाय के अगले पैरों मे क्रुरता पूर्वक रस्सी बांध रहा था गाय का मुंह रस्सी से बंधा हुआ था गाय को अन्य कई रस्सियों से बांध रखा था उक्त व्यक्ति मौके से भागने का प्रयास किया जिसको पुलिस टीम द्वारा मौके पर ही पकड लिया गया।
उक्त व्यक्ति से पूछताछ की गयी तो उसने अपना नाम इंतजार पुत्र मुस्लिम बताया, मौके से मेहरबान उर्फ चांदी पुत्र हुकक्म सिंह निवासी मिर्जापुर मुस्तफाबाद थाना बहादराबाद हरिद्वार फरार हो गया तथा बताया कि मौके पर अभी मुख्तयार और अहसान आने वाले है ।
मौके पर गौकशी करने मे प्रयुक्त उपकरण लकडी का गुटका, एक छुरा आदि उपकरण बरामद किये गये ।
गौकशी करने के लिये रस्सियो से बांधी गयी 01 गौवंश को तत्काल पुलिस टीम द्वारा रस्सियो को खोलकर गौवश को मुक्त किया गया ।
उक्त बरामद जिन्दा 01 गौवंश को जसमेन्द्र सिंह नि0 ग्राम भौरी बहादराबाद हरिद्वार के सुपुर्द किया गया।
उक्त आरोपियों के विरूद्ध थाना हाजा पर उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण अधिनियम व 3/11 पशुक्रुरता अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
*नाम पता आरोपी*
इंतजार पुत्र मुस्लिम निवासी मिर्जापुर मुस्तफाबाद थाना बहादराबाद हरिद्वार।
*बरामद माल*
गौकशी के उपकरण
01 जिन्दा गौवंश
*पुलिस टीम*
उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार, प्रभारी चौकी शान्तरशाह
कानि0 चन्दन सिंह,
कानि0 शाह आलम,
हो0गा0 बलदार,
हो0गा0 अरविन्द,
*आपराधिक इतिहास इंतजार पुत्र मुस्लिम नि0 मिर्जापुर मुस्तफाबाद थाना बहादराबाद हरिद्वार*
1-मु0अ0सं0- 194/2022 धारा- 3/5/11 उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण अधिनियम।
2-मु0अ0सं0- 44/22 धारा- 323,452,506 भादवि, थाना बहादराबाद हरिद्वार।
More Stories
दून अस्पताल में बनी अवैध मजार पर चला धामी सरकार का बुल्डोजर, सीएम पोर्टल पर दर्ज हुई थी शिकायत, प्रशासनिक जांच के बाद हुई देर रात में कार्रवाई
उत्तराखंड में कुल 250 पाकिस्तानी नागरिक प्रवासरत,शार्ट टर्म वाले 3 में से 2 को भेजा वापस तीसरे को भेजने की कार्यवाही जारी
पौड़ी पुलिस ने स्कूलों मे जाकर लगायी जागरूकता की पाठशाला, बच्चों को नशा,साइबर अपराध से सुरक्षा, बाल अपराधों के प्रति जागरूक करने के साथ नये कानूनों के बारे में दी गयी महत्वपूर्ण जानकारियां ।