
राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार
हरिद्वार की कोतवाली गंगनहर पुलिस ने नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार करते हुये आरोपी के कब्ज़े से अपह्रता बालिका को सकुशल बरामद कर लिया प्राप्त जानकारी के अनुसार
दिनांक 13.01.2026 को कोतवाली गंगनहर क्षेत्रान्तर्गत निवासरत वादी द्वारा लिखित तहरीर दी गई कि उसकी नाबालिग पुत्री (उम्र 17 वर्ष) घर से बिना बताए कहीं चली गई है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना गंगनहर पर मु0अ0सं0 15/2026 पंजीकृत किया गया। विवेचना उ0नि0 मुनव्वर हुसैन के सुपुर्द की गई।
घटना की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा अपह्रता की शीघ्र बरामदगी हेतु निर्देश दिए गए। उक्त निर्देशों के अनुपालन में कोतवाली गंगनहर द्वारा थानास्तर पर अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप पुलिस टीम द्वारा दिनांक 15.01.2026 को वादी की नाबालिग पुत्री को मेरठ से सकुशल बरामद किया गया तथा शाहज़ेब पुत्र महमूद, निवासी वाला कब्रिस्तान वाली गली, रसीद नगर, थाना ब्रह्मपुरी, जिला मेरठ (उ0प्र0) को हिरासत में लिया गया।
आरोपी के विरुध्द नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है।
*नाम पता आरोपित*
शाहज़ेब पुत्र महमूद निवासी कब्रिस्तान वाली गली, रसीद नगर थाना ब्रह्मपुरी, जिला मेरठ (उत्तर प्रदेश)
*पुलिस टीम*
1. उ0नि0 मुनव्वर हुसैन
2. हेड कांस्टेबल बबीता
3. कांस्टेबल अर्जुन

More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किश्तवाड़ जिले में आतंकियों से लोहा लेते बागेश्वर निवासी हवलदार गजेंद्र सिंह गढ़िया के शहीद होने पर जताया गहरा दुःख, शोक संवदेना की व्यक्त
कृषि मंत्री गणेश जोशी के निर्देशों के बाद कृषि सहायकों के मानदेय में हुई बढ़ोतरी, कृषि सहायकों के मानदेय 8300 से बढ़ाकर 12391 किया गया
सरेराह युवती का पीछा कर उसके साथ अश्लील हरकतें करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार