August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

सडक पर दिखी ई-रिक्शा चालक की दबंगई,नो पार्किंग से गाडी हटाने को कहा तो उलझा महिला सिपाही से,गाली-गलौज कर फाडी वर्दी वायरलेस सेट भी पटका सडक पर।

 

रूडकी मे रोजाना ई-रिक्शओ की बढ़तरी के चलते शहर वासीयो का पैदल तक चलना मुश्किल हो चला है ये ईरिकशा चालक एक दूसरे से रेस लगाकर चलते सरेआम देखे जा सकते है ।र कीसी के साथ बेअदबी से पेश आना इनका पसंदीदा शगल बन गया है जरा जरा सी बात पर ये ई रिकशा चालक करोडो की कार लेकर चलने वाले से उलझने मे भी देर नही करते आये दिन सवारीयो और राह चलते लोगो से झगडा और बदतमीजी, गुण्डागर्दी तो ऐसै करते है जैसे इनको ये सब विरासत मे मिली हुई है लेकिन लगता है कि अब पानी सर से उतरने लगा है ताजा घटना मे नो पार्किंग में खड़ी ई-रिक्शा हटवाने पर चालक ने महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर उसकी वर्दी फाड़ दी। वहीं जब उसने टीम को सूचना देनी चाही तो आरोपी ने वायरलेस सेट छीनकर सड़क पर फेंक दिया हुआ कुछ यु कि रोडवेज बस अड्डे पर महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी ड्यूटी कर रही थी। इसी दौरान एक बिना नंबर की ई-रिक्शा नो पार्किंग जोन में खड़ी मिली। ई-रिक्शा चालक को वहां से हटने के लिए कहा तो वह नहीं माना। आरोप है कि दोबारा कहने पर रिक्शा चालक ने महिला पुलिसकर्मी से अभद्रता कर दी। साथ ही गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया। उसने महिला कर्मी की वर्दी फाड़ दी मामला बिगड़ता देख पुलिसकर्मी वायरलेस सेट पर सूचना देने लगी तो आरोपी ने सेट छीनकर सड़क पर फेंक दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोग और अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर ई-रिक्शा चालक सलीम निवासी बिझौली कोतवाली मंगलौर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में भले ही ले लिया हो लेकिन सवाल ये है कि जब ये इ रिक्शा चालक एक बा-वर्दी सिपाही के साथ हाथापाई और गाली गलौच कर सकते है तो आम लोगो की क्या दुर्गति करते होगे इस बात का अंदाजा आप स्वयं लगा सकते है पुलिस ने अगर इस मामले मे कोई ठोस और असरदार कार्यवाही उक्त ई रिक्शा चालक के खिलाफ नही कि तो कीसी दिन कोई बडा बबाल होने मे देर नही लगेगी क्योकि बर्दास्त की भी ऐक हद होती है सेर को सवासेर मिलने मे वक्त ज्यदा भले ही लगे मगर मिलता जरूर है।

You may have missed

Share