अक्षय ठाकुर (राष्ट्रीय दिया समाचार) मुजफ्फरनगर
उउत्तर प्रदेश निकाय चुनाव का बिगुल बजते ही नामांकन के बाद वार्ड नम्बर 19 प्रेम पुरी से चुनाव लड रहे लोकप्रिय उम्मीदवार योगेश मित्तल ने आज जैन नगर श्री जैन मंदिर प्रेमपुरी में मूलनायन प्रतिमा भगवान महावीर स्वामी जी के दर्शन करते हुए व भगवान नेमिनाथ जी के मोक्ष कल्याणन के अवसर पर लड्डू चढ़ा कर आशीर्वाद प्राप्त कर जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की इस अवसर पर जैन नगर श्री जैन मंदिर कमेटी अध्यक्ष- श्री संजय मुकेश जैन जी (पारस टीएमटी),श्री सुगंध जैन जी ,श्री मुकेश जैन जी( गोटका वाले) ,श्री विपिन जैन जी( चुन्नू भाई) व सकल जैन समाज के महानुभाव ने स्वागत कर वोट जीत रूपी आशीर्वाद प्रदान किया
इस अवसर पर पूर्व विधायक व निकाय प्रभारी श्री अशोक कंसल जी नगर पालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी श्रीमति मीनाक्षी स्वरूप w/o गौरव स्वरूप भी मौजूद रहे।
More Stories
मोबाइल फोन निगलने का मामला आया सामने, इलाज और आप्रेशन के चलते महिला की हुई मौत।
राजस्थान के चूरू-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर कैंटर और टाटा सफारी गाड़ी की आमने सामने की टक्कर में 5 लोगों की मौत।
महिला पुलिस थाने से करीब 5 लाख रूपयो की संदिग्ध रकम बरामद, चैकिंग के दौरान अलग फाईलो मे और घर से बरामद हुई संदिग्ध रकम।