August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

बिजनौर कोतवाली के शौचालय बने गन्दगी का अड्डा, आलाधिकारियों के निरीक्षण से कोसो दूर है शौचालय।

परीक्षित गुप्ता(राष्ट्रीय दिया समाचार) बिजनौर
बीती कल शाम करीब 4 बजे क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा थाना कोतवाली शहर का अर्ध्द वार्षिक निरीक्षण किया गया। जिसमें सभी शस्त्रों की साफ-सफाई, आमनेशन, अभिलेखों का रखरखाव, सभी विवेचकों का अर्दली रूम कर विवेचनाओं का निस्तारण, मालों का निस्तारण एवं थाने की साफ-सफाई चेक की गई ।
बीते कल हुए निरीक्षण से यह तो साफ हो गया कि कोतवाली बिजनौर के शौचालयो का कभी निरीक्षण नही होता होगा क्योंकि कभी हुआ होता तो शौचालयो की हालत इतनी बेकार तो न होती । जहां फरियादी कोतवाली में आने के बाद शौचालयो में जाते हुए भी कई बार सोचते है । अब इसे साफ सफाई का निरीक्षण तो नही कहा जा सकता । वहीं शौचालयों की गन्दगी बता रही है कि बिजनौर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा नगरपालिका क्षेत्रों व ग्राम पंचायतों में साफ सफाई के लिए ई०ओ० व डीपीआरओ को दिए जा रहे जोर से कुछ नही होने वाला क्योंकि बीमारी की जड़ तो शहर के बीचोबीच अपनी जड़ें मजबूत कर रही है ।

You may have missed

Share