August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

टोल मांगने पर टोल कर्मचारीयो से कि धक्का मुक्की, गाली गलोच,बारात की गाडियो ने जाम किया था ऐंबुलेंस लेन को ,पुलिस ने मौके पर पहुच कराया मामला शांत,देखे विडियो।

 

मुजफ्फरनगर रोहाना टोल प्लाजा पर रविवार को टोल न मांगने पर बारातियों ने टोलकर्मियों कर्मचारीयो के साथ हाथापाई एवं गाली-गलौच शुरू कर दी ,प्राप्त जानकारी के अनुसार बारात मुजफ्फरनगर से चलकर रोहाना टोल प्लाजा पर पहुंचकर ऐंबुलेंस वाली लाईन मे अपनी गाडीयो को लगा देती है और जबरन टोल पर करने की कोशिश मे टोल बैरियर को हटाने का प्रयास करती है जिस पर टोल कर्मचारीगण आपत्ति करते है तो बारात मे शामिल लोग टोल कर्मीयो के साथ बदसलूकी,धक्का, मुक्की,और गाली-गलौच करनी शुरू कर देते है।

इस दौरान झगड़े को बढ़ता देख पुलिस को झगड़े की सूचना दी गई। बारातियों एवं टोल कर्मियों के बीच हो रहे विवाद की सूचना पर मौके पर पहुंचे रोहाना चौकी इंचार्ज ज्ञानेंद्र सिरोही ने दोनों पक्षों को समझाते हुए बारात की गाड़ी को वहां से निकाला और यातायात को सुचारू रूप चालू कराया गया। गौरतलब है कि सरकार द्वारा बारात की गाडीयो को टोल से मुक्त वाले वाहनो की श्रेणी मे शामिल नही किया गया है लेकिन फिर भी बारात मे शामिल लोग अपने संख्यबल के कारण अक्सर टोल नाको पर अपनी गुण्डागर्दी करने से बाज नही आते ।

 

You may have missed

Share