अंश मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार)मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर का प्राचीन और सिद्ध हनुमान मन्दिर हनुमान चौक पर स्वराज्य पुरा समिति ने हिन्दू नववर्ष के तीज त्योहार और और व्रत इत्यादी का ज्ञान कराने वाली एक पुस्तक प्रकाशित कराई है इस पर्व दर्शिका का विवोचन भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग समिति अध्यक्ष सुनील गर्ग,महामंत्री गोपाल मित्तल,दीपक मित्तल,संजीव सिंघल,पंडित संचिदानन्द सैमवाल,अम्बरीश गर्ग निकुजं सिघंल आदि ने सामुहिक रूप किया इस पत्रिका का वितरण सभी धर्म प्रेमियो को निशुल्क किया जाता है इस पुस्तक की प्रसिद्धी का पता इसी बात से चल जाता है कि ये पुस्तक हर सनातनी के घर मे पूजा स्थान पर आवश्यक रूप से दिख जाती है और इसी पुस्तक को देख कर व्रत और त्योहार मनाये जाते है।
More Stories
देहरादून मे बसंत पंचमी के मौके पर भक्तो ने सजाये पंडाल,बिहारी महासभा ने विधि विधान से ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना।
मुजफ्फरनगर के हनुमान मन्दिर हनुमान चौक पर विधिविधान के साथ मां सरस्वती जी पूजन हवन कर मनाया बसंत पंचमी उत्सव।
मोबाइल फोन निगलने का मामला आया सामने, इलाज और आप्रेशन के चलते महिला की हुई मौत।